Latest News

जीरन महाविद्यालय में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

दुर्गाशंकर लाला भट्ट December 1, 2022, 6:10 pm Technology

जीरन। शासकीय महाविद्यालय जीरन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. के .एल. जाट एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ज्ञान सिंह बघेल ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि एड्स दिवस मनाने का मुख्य उद्देश एचआईवी एड्स संक्रमित लोगों से भेदभाव और एड्स से होने वाले मौतों को समाप्त करने का एक प्रयास करना है। एड्स कोई छुआछूत बीमारी नहीं है। वही एनएसएस प्रभारी डॉ ज्ञान सिंह बघेल ने बताया कि एड्स दिवस का प्रारंभ 1 दिसंबर 1988 को किया गया इसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण से होने वाले रोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में आगे प्रो. दिव्या खरारे एवं डॉ. विष्णु निकुम ने बताया कि एचआईवी एड्स का इलाज संभव है, बशर्ते हमें इसे गहराई से समझना होगा। सही जानकारी ही हमें सही दिशा में ले जा सकती है। प्रो. सीमा चौहान ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए समाज को जागरूक करें का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन रणजीत सिंह चंद्रावत ने किया । कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Post