निर्माणाधीन कुए को कपिल धारा योजना में लेकर मस्टर से हो रहा धड़ल्ले से काम, मनासा तहसील के इस गाव में चला फर्जीवाड़ा

मंगल गोस्वामी November 16, 2022, 5:44 pm Technology

मनासा। पहले से निर्माणाधीन कुआ लेकिन वर्तमान मे कपिल धारा योजना में चलाऐ जा रहै मस्टर में हो रहा धडल्ले से भुगतान। प्राप्त सुत्रो से मिलि जानकारी अनुसार जनपद पंचायत मनासा से 7 किलो मीटर दुर स्थित ग्राम पंचायत बावडा के अंतर्गत आने वाले रातितलाई गांव मे पहले से निर्माणाधीन कुऐ पर बिजली कनेक्शन मोटर, सिचाई के हेतु पाईप लाईन आदि कम्प्लीट है, जिसे कागजो मे लपेट कर वर्तमान मे कपिलधारा योजना से कार्य खोल कर मस्टर चलाए जा रहे है। प्राप्त जानकारी अनुसार योजना मे पात्र कुए का वर्तमान मे लेआउट की स्तिथी व जिस प्रकार मजदुर मस्टर भरे जा रहै है। उस मान से कुऐ का कार्य धरातल पर कार्य चालु होता, तो शायद योजना अनुसार ही काम का मुर्थ रुप माना जाता, धरातल के हालात कुछ ओर तो कागजो मे कुछ ओर, नरेगा योजना के नियमो को ताक मे रख काम को अंजाम तक पहुचाया जा रहा है। जिसे जमीनी हकीकत से कोई मतलब नही या सिस्टम कि सेटिग से राजनीति संरक्षण के साये मे भष्टाचार की खुली छुट है। मुख्यालय के पास स्तिथ पंचायत मे यह हाल है तो 45 से 50 किलो मीटर दुर की पंचायतो के क्या हाल होगे ,आप ही अनुमान लगा सकते है।

Related Post