बड़ी खबर- लगभग 6 घंटे से रामपुरा में मृतक के परिजनों ने क्या हुआ चक्काजाम, प्रशासन मौके पर मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

अभिषेक गुप्ता November 14, 2022, 2:17 pm Technology

रामपुरा। चचोर निवासी किसम अल्लाह बेरी की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सुबह 8:00 बजे से मोर्चा संभालते हुए मछली विभाग के सामने धरना देते हुए चक्काजाम किया हुआ है।

परिजन शव को सड़क पर से उठाने को राजी नहीं है। वही इस पूरे घटनाक्रम में मनासा कुकड़ेश्वर और रामपुरा की पुलिस मौके पर सुबह 8:00 से लगी हुई है। 6 घंटे बीत जाने के बाद भी समाजजन अपनी मांग पर अड़े है कि मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि प्रदान की जाए, वही मछली ठेकेदार इस मामले में सिर्फ 1 लाख की आर्थिक मदद करने को तैयार है, बाकी मछली ठेकेदार का कहना है कि इस मामले में उनके लोगों का कोई हाथ नहीं है।

प्रशासन दोनों पक्षों को संभालने में लगा है। इस माहौल में कांग्रेस के कुछ नेता मौके पर पहुंचे हैं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर वर्तमान में नदारद है। एसडीएम तहसीलदार सहित तीन थानों के थाना प्रभारी मौके पर खड़े हैं परंतु अभी भी वह चक्काजाम खुलवाने में असफल रहे हैं।

Related Post