फिल्मो के मशहूर कलाकार मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन, नीमच से जुड़ा था नाता बॉलीवुड में शोक की लहर

Neemuch Headlines August 4, 2022, 8:28 pm Technology

मुम्बई। बॉलीवुड ही नहीं बल्कि लखनऊ के लिए भी बुरी खबर लेकर आई बृहस्पतिवार की सुबह। जाने-माने अभिनेता लखनऊ निवासी मिथिलेश चतुर्वेदी का तड़के दिल का दौरा बड़ने से निधन हो गया।

कोई मिल गया, गदर, बंटी और बबली जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले मिथिलेश चतुर्वेदी को लोग मोहल्ला अस्सी में प्रिंसिपल की भूमिका के लिए भी जानते हैं।

साधारण व्यक्तित्व वाले मिथिलेश मुंबई जाने से पहले एक थियेटर आर्टिस्ट थे। कहा जाता है कि रंगकर्म की दुनिया में आने से पहले उन्होंने सरकारी नौकरी भी की थी। लगभग 25 साल तक नौकरी के बाद अभिनय की दुनिया की ओर खींचे चले गए और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का रास्ता चुना।

मिथिलेश चतुर्वेदी का नीमच से भी नाता जोड़ा हुआ रहा वे नीमच के जाने-माने स्प्रिन्गवुड स्कूल की संचालिका सुश्री चारुलता चौबे के रिश्तेदार भी थे इस दौरान वे नीमच भी कई बार स्प्रिंगवूड स्कुल भी आये थे। उनके व्यक्तित्व का अंदाजा उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी के ट्वीट से लगाया जा सकता है, जिसमें वे लिखते हैं- आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि एक बेटे की तरह अपना प्रेम दिया भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

Related Post