जाने माने कवि दुर्गेश राव की अनूठी पहल, प्रतिभाओ का सम्मान- "भाटखेड़ी रत्न अवार्ड" प्रतिवर्ष 26 जनवरी और 15 अगस्त को

Neemuch Headlines July 7, 2022, 7:31 am Technology

मनासा। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भाटखेड़ी बुजुर्ग के जाने माने कवि दुर्गेश राव ने भाटखेड़ी वासियों के लिए एक बहुत अच्छी पहल की शुरूआत करने का निर्णय लिया है इस पहल में प्रतिवर्ष 15 अगस्त व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गाँव की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जावेंगा। इसमे देश सेवा, विज्ञान, साहित्य, समाज सेवा, शिक्षा, खेल, कला, योग अध्यात्म और पत्रकारिता आदि के क्षेत्र में जिन लोगों ने गाँव का नाम रोशन किया। उन लोगों को 'भाटखेड़ी रत्न सम्मान' से सम्मानित किया जावेंगा। इसके साथ ही गाँव भाटखेड़ी बुजुर्ग के अगर जो छात्र और छात्रा कक्षा 10 वीं एवं 12 वी में 75% से ऊपर प्रतिशत हासिल करते है तो उन विद्यार्थियों को गाँव भाटखेड़ी में सम्मानित किया जावेंगा। कक्षा10वीं के छात्र और छात्राओं को " माँ शारदा सम्मान " से और कक्षा 12वीं के छात्र और छात्रा ओं को "स्वामी विवेकानंद सम्मान " से सम्मानित किया जावेंगा। अगर जो विधार्थी 90% से 100 प्रतिशत के बीच प्रतिशत बनाता है तो उनको "भाटखेड़ी रत्न सम्मान" से भी सम्मानित किया जावेंगा। यह सम्मान संगम सवेरा मासिक ई पत्रिका द्वारा दिया जावेंगा। कवि दुर्गेश राव संगम सवेरा मासिक ई पत्रिका के सम्पादक है। संगम सवेरा मासिक ई पत्रिका देश की प्रसिद्ध साहित्यिक पत्रिका है। संगम सवेरा मासिक ई पत्रिका के सदस्य नवलकिशोर सिंह, तेजराम नायक, दुर्गेश राव वंदना नामदेव, कुमारी निरुपमा, रतन कुमार शर्मा है। इस पत्रिका के प्रधान सम्पादक नवलकिशोर सिंह है। पत्रिका के सारे सदस्यों द्वारा भाटखेड़ी की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जावेंगा।

Related Post