वानर की अचानक हुई मौत, विधिविधान से निकाली अंतिम यात्रा गुरुवार को होगा भण्डारा

दुर्गाशंकर लाला भट्ट July 5, 2022, 10:14 pm Technology

जीरन। चीताखेडा के समीपस्थ राजस्थान के जलोदिया केलूखेडा गांव के ओमप्रकाश शर्मा के घर आंगन में खड़ा नीम के पेड़ पर बैठा वानर मंगलवार की सुबह 10:30 के लगभग अचानक नीचे गिर गया और गिरते ही मौत हो गई।

ओमप्रकाश शर्मा और अनिल शर्मा पिता-पुत्र ने वानर को बचाने का खुब प्रयत्न किया लेकिन प्रयास विफल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। विधि-विधान से शवयात्रा निकाली और क्रियाक्रम कर अंतिम संस्कार किया।

वानर की अंतिम शवयात्रा ट्रैक्टर से गांव की विभिन्न मार्गों से निकाली गई। शव यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया। गांव के वरिष्ठ सरपंच राकेश कुमार रावत, प्रहलाद दास बैरागी और राकेश जाट, बसंती लाल जाट, मुकेश सेन सहित कई नागरिकों ने वानर की अंतिम शवयात्रा का क्रियाक्रम को मूर्त रूप दिया विकास जाट ने बताया कि मृतक वानर के तीसरे दिन उठावने की परंपरानुसार गांव में अनाज एकत्रित किया जा रहा है।

छोटीसादड़ी के भंवरमाता स्थान पर वानरों को भण्डारा कराया जाएगा। मंगलवार होने के कारण वानर को भी हनुमान जी की सेना का सदस्य मानकर धार्मिक भावनाओं के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Related Post