शासकीय आर.वी. कालेज मनासा मैं 8 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ शुरू

Neemuch Headlines July 2, 2022, 11:15 pm Technology

मनासा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के तहत "शा. रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा" में दिनांक 01/07 /2022 से 09/07 /2022 तक इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत दिनांक 1/ 07/ 2022 को बीए, बीकॉम, बीएससी, एवं M. A ,M.COM प्रथम सेमेस्टर मैं प्रवेशित नवीन छात्र, छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. एल धाकड़ द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही महाविद्यालय में कार्यरत विभिन्न विषयों के प्राध्यापकों द्वारा मेजर माइनर, ओपन इलेक्टिव एवं वोकेशनल कोर्स तथा प्रोजेक्ट के विषय में एवं इसके पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कला संकाय के सभी विषयों की जानकारी डॉ. स्मिता रावत, डॉ जितेंद्र आरोलिया, प्रोजेक्ट की जानकारी प्रो. सुमित मेड़ा, डॉ.आमोद शर्मा तथा अकादमिक संरचना की जानकारी प्रो. आशीष पटेल एवं प्रो. नेहा पाटणकर द्वारा दी गई। वाणिज्य संकाय के सभी विषयों की जानकारी डॉ जी.के. कुमावत, अकादमिक संरचना की जानकारी डॉ.अनिल जैन सर, पाठयक्र की जानकारी निरंजन धनगर सर द्वारा दी गई। विज्ञान संकाय के सभी विषयों की जानकारी डॉ. आशा पटेल एवं प्रेरणा शर्मा, अकादमिक संरचना की जानकारी देवीलाल सुतार सर द्वारा दी गई।

Related Post