आसमान से हुई राहत की बारिश से आमजन के चेहरे खिल उठे, लगभग ढाई घण्टे की बारिश के बाद खुशनुमा हुआ माहौल

विनोद पोरवाल June 30, 2022, 3:16 pm Technology

कुकडेश्वर। वर्षा का प्रथम मास जुन के आखरी दिन व आधा आषाढ़ बित जाने के बाद आषाढ़ शुक्ल एकम को लंबे अंतराल के बाद मौसम की पहली राहत की बारिश से आमजन के चेहरे खिल उठे। आषाढी गुप्त नवरात्रि 30 जून गुरुवार को लंबे अंतराल के बाद डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश दोपहर 12:30 से प्रारंभ हुई जो करीबन 2:00 बजे तक चलती रही इस बारिश से आमजन के चेहरे खिल उठे।

किसान अपने खेतों की हकाई जुताई कर खेतों को तैयार कर बोवनी का इंतजार कर रहे थे जो इंतजार झमाझम बारिश के बाद खत्म हुआ किसान अपने खेतों में अब बोवनी का कार्य प्रारंभ करेंगे तेज बारिश से बाजारों में नाली का पानी रोड पर बहने लगा एवं खेतों में भी 2 से 3 इंच पानी पंहुचा अब किसानों को बोवनी करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इस मौसम की पहली झमाझम बारिश से सभी ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली बारिश के बाद मौसम में खुशनुमा हो कर ठंडा होना प्रारंभ हुआ। समाचार लिखे जाने तक छुटपुट बारिश चल रही है। विशेष संयोग गुरु पुष्य व गुप्त नवरात्रि को अच्छी बारिश होना इस वर्ष का शुभ संकेत दिख रहा है। इस बारिश से सभी और खुशी की लहर है।

Related Post