त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत् रखते मध्यप्रदेश एवं राजस्थान राज्य के पुलिस अधिकारियों की सीमावर्ती बैठक सिंगोली मे सम्पन्न

प्रदीप जैन June 28, 2022, 9:01 pm Technology

सिंगोली। जिला नीमच में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 शांतिपूर्ण निष्पक्ष और निर्विघ्नं चुनाव संपन्न कराने हेतु कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देषानुसार मध्यप्रदेश के जिला नीमच के जावद अनुभाग से लगने वाले राजस्थान राज्य के जिला चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा के पुलिस अधिकारियों की बैठक आज दिनांक 28.06.2022 को नीमच जिलें के सीमावर्ती पुलिस थाना सिंगोली रेस्ट हाउस पर आयोजित की गई। उक्त बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला नीमच सुन्दर सिंह कनेश द्वारा ली गई। बैठक में जिला नीमच के उपखण्ड़ जावद एवं सीमावर्ती राजस्थान राज्य के अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सम्मिलित हुए। सीमावर्ती बैठक के दौरान त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने, सीमावर्ती नाकों पर परस्पर समन्वय कर बार्डर चैंकिग करने, चैंकिग के दौरान सीमावर्ती नाको पर सीसीटीवी केमरे लगानें, चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी पर विशेष ध्यान दिये जाने तथा दोनो राज्यो के सीमावर्ती राजपत्रित अधिकारियो/थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों के बीच बैहतर समन्वय व सूचना के आदान प्रदान हेतु वॉटसअप ग्रुप बनाया जाने, फरार अपराधियों की सूची का आदान प्रदान किये जाने संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा जिला चित्तौड़ श्री ज्ञानप्रकाश नवल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री रामतिलक मालवीय, डीएसपी महिला सेल नीमच वैशाली सिंह, वृत्त अधिकारी रावतभाटा श्री झाबरमल यादव, थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक रमेश चंद्र दांगी, थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक आनंद सिंह आजाद, थाना प्रभारी बिजोलिया निरीक्षक सुरेश चौधरी, थाना प्रभारी भैंसरोडगढ़ उप निरीक्षक शंभू सिंह झाला, चौकी प्रभारी कास्या उप निरीक्षक कैलाश, थाना जावदा लिमडी से सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम उपस्थित रहें।

Related Post