नगर परिषद चुनाव में इस बार दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर, निर्दलीय बिगाड़ेंगे गणित

मनोज खाबिया June 28, 2022, 3:17 pm Technology

कुकडेश्वर। ‌‌नगर परिषद चुनाव में इस बार कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। तो दूसरी ओर इस बार निर्दलीय भी मैदान में रह कर नगर परिषद के पार्षदों का चुनाव गणित बिगाड़ सकती है। नगर परिषद बनने के बाद से लेकर आज दिन तक कुकड़ेश्वर की स्थाई पेयजल समस्या का हल ना होना नगर में सबसे बड़ा मुद्दा है। वहीं इस बार पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है नगर की पेयजल समस्या हल करने के लिए जल संग्रह हेतु श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का तालाब भरने वाला नाला जो कि ग्राम पंचायत में तत्कालीन सरपंच की सूझबूझ से बनाया गया था लेकिन नगर परिषद ने 15 वर्ष में उक्त नाले को पक्का नहीं बनाया जिस से भी नगर की जनता में रोष व्याप्त है। इस बार कुछ बदलाव करने की सोच रहे हैं मतदाता कुकड़ेश्वर में इस बार पार्षद का चुनाव कुकडेश्वर में बड़ा ही रोचक है क्योंकि वार्ड पार्षद का चुनाव लड रहे दिग्गज नगर से लेकर जिले व प्रदेश की राजनीति में पकड़ रखने वाले हैं और अध्यक्ष बनने की ललक से पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं।जिन की राह में भी इस बार में रोड़ा अटका रखा है निर्दलीय प्रत्याशियों ने खेर यह तो समय बताएगा जीत का सेहरा किसके सर बधेगा कुकडेश्वर में नगर परिषद किसकी बनेगी मतदाता के हाथ में है नगर की जनता चर्चा के अनुसार इस बार चुनाव में कुछ बदलाव जरूर चाहती है। इस बदलाव का क्या परिणाम होगा मतगणना के दिन ही मालूम पड़ेगा लेकिन कुकडेश्वर में धीरे-धीरे चुनावी माहौल गरमाने लगा है प्रत्याशी मैदान में दमखम से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।

Related Post