क्षेत्र की जनता के अपने पारिवारिक नेता तरुण बाहेती की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से घबराए प्रतिद्वंदी खेल रहे घटिया राजनीति, जिन्हें कभी बुरे वक्त में नहीं देखा उन्हें ऐसा आखिर क्यों दे वोट

दुर्गाशंकर लाला भट्ट June 24, 2022, 10:34 pm Technology

जीरन। जीरन क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 6 से कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में तरुण बाहेती का नाम जैसे ही सामने आया प्रतिद्वंदीयों की हालत खराब हो गई जहां गांव में घुस रहे हैं वहां पर लोग एक अजनबी चेहरे की तरह उन्हें देख रहे है, वही तरुण बाहेती के काफिले का जैसे समाचार मिलता है लोग पलके बिछाए उनका इंतजार करने में लगे रहते हैं। ऐसे माहौल में अब भाजपा ने भी अपने टिकट पर जिस उम्मीदवार को उतारा उन्हें भी लग रहा है कि उम्मीदवार का चयन गलत कर दिया है। परंतु अब क्या करें क्योंकि क्षेत्र के प्रतिभावान लोकप्रिय नेता तरुण बाहेती का माहौल कुछ इस प्रकार बना हुआ है कि जनता उन्हें एक जन नायक के रूप में पहचानती है। लोगों के दुख दर्द में काम आने के लिए तरुण भाई ने कभी पार्टीगत चेहरा सामने नहीं रखा उनके लिए जात पात मायने नहीं रखती। और ना ही किसी पार्टी का व्यक्ति। उन्हें सिर्फ एक बात पता है कि व्यक्ति परेशान है और समस्या में अपने पास आया है बस इतना काफी होता है। वैश्विक महामारी में सुबह उठकर अपनी गाड़ियों में अनाज राशन का सामान लेकर मजबूर और बेबस लोगों की मदद के लिए निस्वार्थ भाव से लगने वाले आज के समय में एसे प्रतिभावान नेता अगर क्षेत्र में चार-पांच हो तो जिले की राजनीति का चेहरा बदल जाए। ऐसे में अब प्रतिनिधियों की हालत खराब हो गई और प्रचार में किराए के लोग लाकर आखिर कब तक जनसंपर्क करें, ऐसे में अनर्गल बातों का उपयोग कर क्षेत्र की जनता को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। पर जनता समझदार है बार-बार लालीपाप के लालच में नहीं आती है एवं एक बार चेहरा दिखा कर 5 साल तक गायब हो जाने वाले ऐसे नेताओं को जनता बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार हो चुकी है। क्षेत्र में परिवर्तन की राह चल चुकी है और तरुण बाहेती ने इसका आगाज़ कर दिया है। यकीनन इस आगाज़ का अंजाम एक नया इतिहास लिखेगा। प्रतिद्वंदियों की घटिया राजनीति तरुण बाहेती के हौसले और बुलंद कर रही है। और इससे उनका राजनीतिक कद काफी बढ़ता जा रहा है। वार त्यौहार नजर आने वाले ऐसे नेताओं को 25 तारीख को जनता बाहर का रास्ता दिखाने वाली है, और तरुण बाहेती आन बान शान के साथ मैदान में अंगद के पैर की तरह डटे रहेंगे।

Related Post