नीमच हेडलाइंस खबर का हुआ असर, 24 घंटे में कलेक्टर कार्यालय से कनावटी जेल प्रशासन को कारण बताओ नोटिस हुआ जारी, पीड़िता को मिला न्याय

Neemuch Headlines June 24, 2022, 8:56 am Technology

नीमच। दिनांक 22 जून 2022 को नीमच हेडलाइंस पर एक वीडियो समाचार प्रसारित किया गया था, जिसमें राजस्थान जोधपुर से आई एक पीड़िता ने जेल प्रशासन के खिलाफ अपना दर्द वीडियो के माध्यम से बयान किया था। जिसमें पीड़िता अपनी 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची को लेकर अफीम के झूठे केस में फंसे अपने पति से मिलने आई थी, परंतु 4 घंटे खड़े रहने के बाद काफी मन्नते करने पर भी पीड़िता और उसकी मासूम बच्ची को जेल प्रशासन द्वारा नहीं मिलने दिया गया पीड़िता ने जेल प्रशासन से हाथ जोड़कर बार बार यह निवेदन किया गया कि फादर्स डे पर मेरी बेटी अपने पिता से मिलना चाहती हैं मुझे नही मिलने दे रहे तो कम से कम मेरी बेटी को मिलवा दो लेकिन फिर भी उनका दिल नहीं पसीजा। यह मामला जैसे ही नीमच हेडलाइंस के पास आया वीडियो के माध्यम से इस समाचार को प्रमुखता से प्रसारित किया गया। इस मामले में नीमच अभिभाषक एडवोकेट अमित कुमार शर्मा ने भी अपना पक्ष रखा और कहा की किसी भी आरोपी को उसके परिजनों से नहीं मिलवाना मानवियता और नियमों के विरुद्ध है। वही अति. कलेक्टर सुश्री नेहा मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी निष्पक्ष जांच का विश्वास दिलाया और सुश्री नेहा मीणा ने मात्र 24 घंटे में यशवंत कुमार माझी उपाधीक्षक कनावटी जेल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। नोटिस में जेल प्रशासन को 3 दिन का समय दिया गया जिसमें उन्हें अपना पक्ष रखना है। नोटिस में यह भी दर्शाया गया की जेल प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश कारागार अधिनियम 1968 के नियमों का पालन नहीं किया गया, जो भारतीय सिविल सेवा अधिनियम 1965 के नियम 3 के विरुद्ध है। इसी के तहत तीन दिवस में उप अधीक्षक माझी को कलेक्टर कार्यालय में अपना पक्ष रखना है। पीड़िता ने इस मामले में उत्कृष्ट न्याय व्यवस्था को देखते हुए जिला कलेक्टर विभाग एवं नीमच हेडलाइंस का आभार व्यक्त किया।

Related Post