बागियो के बढ़ेगे खुर या मिलेगी नसीहत, नगर का भाग्य लिखने वाले मतदाताओ की मोन मे छुपे हे कई राज, नगर निकाय चुनाव में अब पकड़ेगा गती, मतदाताओ की होगी मान मनुहार

प्रदीप जैन June 23, 2022, 3:09 pm Technology

सिंगोली। स्थानीय नगर निकाय के चुनाव को लेकर नगर मे चर्चाओ का दौर जारी है नामंकन फार्म उठाने का समय निकलने के बाद बचे बागीयो को कैसे मनाया जा सके इस प्रयास मे भाजपा ओर कांग्रेस दोनो के उम्मीदवार लगे हुए है। पार्टी से अधिकृत उम्मीदवारो तथा निर्दलीय उम्मीदवारो को चिन्ह आवंटित होने के बाद सभी उम्मीदवार लोग अपनी अपनी बिछात बिछाने मे लग गए है। दोनो ही दलो के अधिकृत 15-15 उम्मीदवारो के अलावा अलग अलग वार्डो से 20 उम्मीदवार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे ताल ठोक रहे है जिसके कारण भाजपा ओर कांग्रेस दोनो दलो की सारी गणीत गड़बड़ा रही है। अब देखना यह है की नगर के मतदाता इन बागियो के खुर बढ़ाते है या इनको सबक सिखाते हुए नसीहत देते है। वैसे निकाय चुनाव मे अभी लम्बा समय पड़ा होने के कारण हर वार्ड का मतदाता कुछ भी बोलने के बजाय मौन धारण किए हुए है। मतदाताओ की मौन मे इन अधिकृत उम्मीदवारो के साथ साथ निर्दलीय उम्मीदवारो के कई राज छुपे हुए है। मतदाता हर बात को सोच समझ कर इस चुनाव मे निर्णय करेगा इस बात का आभास अभी से होने लगा है। मतदाता यह बात जानते हे की हमारे मत से चुनकर जाने वाले पार्षदो मे से कोई एक नगर का चेयरमेन बनेगा तो बाकी लोग चेयरमेन बनाने मे अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेगे इसलिए हर किसी व्यक्ति को वार्ड का पार्षद बनाकर अपने वार्ड को विकास की धारा से बाहर कोई नही ले जाना चाहेगे हर वार्ड का मतदाता नगर हित और नगर विकास की बात को दिलो दिमाग मे बिठाकर अपना मतदान अच्छे और उचित उम्मीदवार को ही करेगा। नगर निकाय चुनाव मे कई लोग अपने आप को चेयरमेन का दावेदार मानकर चुनाव मैदान मे उतरे हे ऐसे लोगो के मंसूबे नगर की जनता कभी पुरे नही होने देगी। जनता सब जानती है की प्रदेश ओर देश मे राजनैतिक स्थिति क्या है। कोन कितना पावरफुल होकर उपर तक अपनी कितनी पहुंच रखता है। कोन नगर का विकास करवा पायेगा इन सब बातो पर विचार करने के बाद ही जनता इस बार नगर की सरकार चुनेगी जिन लोगो को ये मुगालते हो की हम ऐसा नही ओर ऐसा कर देगे वो लोग फालतु के मुगालते मे ना रहे ये जनता है सब जानती है। कुल मिलाकर निकाय चुनाव जैसे जैसे दिन आगे बढ़ेगे वैसे वैसे रोचक और रोमांचकारी होते जायेगे अभी तो सिर्फ तेल देखो और तेल की धार देखो और चुनाव के मजे लो।

Related Post