नगर में अब 48 उम्मीदवार मैदान में, अब कोन जीत का सेहरा बांधेगा और निर्दलीय कितनो का समीकरण बिगाड़ेंगे...पढ़े ख़ास खबर

मनोज खाबिया June 23, 2022, 11:22 am Technology

कुकडेश्वर। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिए नगर परिषद कुकड़ेश्वर में नामांकन फार्म वापस लेने की अंतिम तिथि के साथ राजनितिक दलो के उम्मीदवारों को दोनों दलो द्वारा बी फार्म अनुसार पार्टी के चिन्ह आबंटित हुए व शेष निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये।

रिटर्निंग अधिकारी मुकेश निगम द्वारा कुशलतम कार्य शेली के तहत निर्विघ्न आवेदन लेने से लेकर आवेदन आपसी व चिन्ह आवंटन तक की प्रक्रिया सम्पन्न करवाकर अपनी टीम के साथ दायित्व निभाया।

कुकड़ेश्वर नगर परिषद के कुल 15 वार्डो के लिए कांग्रेस द्वारा बी फार्म ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप रोदवाल ने दिये व भाजपा द्वारा बी फार्म जिला मंत्री राजेश लड़ा ने दिये। इसके बाद 15 वार्डों की स्थिति इस प्रकार कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी वार्ड 1 से मुन्नी बाई कारूलाल भानपिया, वार्ड 2 से अम्बिका लोकेश वशनारिया, वार्ड 3 से फुलवन्ती रिंकू भानपिया, वार्ड 4 महेश राधेश्याम टोडावाल, वार्ड 5 से अनीता खींची बलवन्त खींची, वार्ड 6 से कविता संजय जोधवत, वार्ड 7 से ममता मुकेश जिगर, वार्ड 8 से भागीरथ कारूलाल मालवीय, वार्ड 9 से दुर्गाशंकर गोर्धनलाल मालवीय, वार्ड 10 से संगीता प्रमोद लाँड्री मालवीय, वार्ड 11 से प्यारचन्द मोहनलाल, वार्ड 12 से बबली बाई नन्दलाल मालवीय, वार्ड 13 से कंचन रविन्द्र, वार्ड 14 से भगवानलाल मोतीलाल, वार्ड 15 से अमृतलाल रामलाल पंचोली कांग्रेस अधिकृत उम्मीदवार है।

इसी प्रकार भाजपा से अधिकृत वार्ड 1 से कलावती प्रेमचन्द तंबोली, वार्ड 2 से ममता पंकज मोदी, वार्ड 3 से सोनाली उज्जवल पटवा, वार्ड 4 से महेश पुरुषोत्तम मोदी, वार्ड 5 से मंजू भगवती प्रसाद सोनी, वार्ड 6 से उर्मिला महेंद्र पटवा, वार्ड 7 से कौशल्याबाई लीलाधर (काजू) मोदी, वार्ड 8 से सुरेश मालवीय टीबी, वार्ड 9 से वरदीबाई कैलाश मालवीय घाटी, वार्ड 10 से रेखा तरता, वार्ड 11से शम्भुदयाल मिलन, वार्ड 12 से रंजना लोकेश तुगनावत, वार्ड 13 से शांतिबाई विजेश माली, वार्स 14 से सुनील (मुकेश) वागेरिया, वार्ड 15 से राजू रामचन्द्र मालवीय भाजपा अधिकृत प्रत्याशी है। व निर्दलीय उम्मीदवारो में वार्ड 2 से टीना सागर पेंटर, वार्ड 3 से ज्योति बलाई, वार्ड 4 से देवकरण वशनारिया, मोहित (मोनू) मोदी, उदयलाल, वार्ड 5 से लक्ष्मीबाई रामु कछावा, वार्ड 6 से मीना गजेन्द्र कोचर, वार्ड 7 से अंजू, स्नेहलता मांडिवाल, वार्ड 8 से विष्णुकुमार खाती, वार्ड 9 से सुनील मोहनलाल तेजावाला, वार्ड 11 से नागेश देवीलाल मालवीय, पवन तुलसीराम मिलन, वार्ड 12 से देवेन्द्र कुमार चौधरी, वार्ड 13 से आशा जगदीश जगोलिया, निर्मला, उमा, वार्ड 15 से दिनेश मामा स्वतन्त्र रूप से चुनावी मैदान में होंगे।

इस प्रकार कांग्रेस से 15 व बीजेपी से 15 प्रत्याशी व 18 उम्मीदवार निर्दलीय कुल 15 वार्डो में 48 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। कुकड़ेश्वर नगर में कांग्रेस के युवा तेज तर्राट ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप रोदवाल ने अपनी पेनल चाणक्य नीति के तहत उताकर कांग्रेस को मजबूत किया व भाजपा से अधिकांश बागी होने से इस बार मुकाबला रोचक है। चुनावी सरगर्मियां तेज हो कर अब नगरवासी व युवा नए परिवर्तन की आस लेकर चल रहे है। नगर में कांग्रेस भाजपा से दिग्गज अध्यक्ष बनने का सपना संजोए इस चुनावी रण में उतरे हैं और प्रतिष्ठा को दांव पर लगाया इस बार नगर में चुनाव रोचक होगा।

Related Post