नगर निकाय चुनाव मे फार्म उठाने के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस नेताओ की काफी जद्दोजहद के बाद कुल 17 फार्म उठे, अब भाजपा ओर कांग्रेस के कई दिग्गजो को करना होगा बागियो का सामना

प्रदीप जैन June 22, 2022, 8:06 pm Technology

सिंगोली। स्थानीय नगर निकाय के चुनाव को लेकर नामंकन फार्म उठाने का आज अंतिम दिन होने से भाजपा ओर कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारो के सामने खड़े बागी तथा निर्दलीय उम्मीदवारो को मनाने का भरसक प्रयास दोनो ही दलो के नेताओ द्वारा तीन बजे तक किया गया।

जिसमे कुछ हद तक सफलता भी मिली नेताओ के भरसक प्रयास के बाद भी कुछ वार्डो मे बागी और निर्दलीय उम्मीदवार मानने को तैयार नही हुए जिसके कारण चुनावी समीकरण बिगड़ने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। जिन लोगो ने निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनाव मे ताल ठोकी उनमे प्रमुख रुप से वार्ड क्रमांक 1 से सुविधा जैन, फरीदा बी, वार्ड क्रमांक 2 से निलेश लबाना, रफीक निलगर, शम्भूलाल सुतार, वार्ड क्रमांक 5 से श्याम लाल धाकड़, ओमप्रकाश पाराशर, रमेश धाकड़, वार्ड क्रमांक 6 से बाबू गुर्जर, राधेश्याम तेली, वार्ड क्रमांक 8 से अकरम ठेकेदार, निसार पठान, वार्ड क्रमांक 9- अशोक शर्मा, आशुतोष तिवारी, वार्ड क्रमांक 10- सीमा जंगम, वार्ड क्रमांक 12- कमल शर्मा वार्ड क्रमांक 15- शम्मा बी, शाहेबा बी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे चुनाव मैदान मे ताल ठोकते हुए चुनाव को रोचक बना दिया है।

निकाय चुनाव को लेकर जिन प्रमुख नेताओ के सामने निर्दलीय उम्मीदवार खड़े है उनमे भाजपा मे प्रमुख रुप से जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, मंडल उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड, नगर अध्यक्ष सुरेश जैन बगड़ा, पूर्व नगर अध्यक्ष निशांत जोशी, मंडल मंत्री सुनील सोनी के सामने बागी निर्दलीय उम्मीदवार खड़े है।

वही कांग्रेस की हम बात करे तो नगर कांग्रेस अध्यक्ष जमील मेव, अरविंद विश्नोई, राजेश भण्डारी, शकिना बानो, परवीन बानो, के सामने बागी और निर्दलीय उम्मीदवारो ने ताल ठोक रखी है।

कुल मिलाकर नगर के पन्द्रह ही वार्डो मे कुल 50 उम्मीदवार मैदान मे रह गए है। भाजपा और कांग्रेस दोनो दलो के सामने बागियो ने मुसिबत खड़ी करदी है। नामंकन फार्म उठाने के बाद अब उम्मीदवारो को चिन्ह आवंटन का काम जारी है।

शीघ्र ही सभी उम्मीदवारो को चिन्ह आवंटित हो जाएगे। चिन्ह आवंटन के पश्चात नगर मे चुनावी बिछात बिछना शुरू हो जाएगी । अब आगे क्या होता कोन क्या रणनीती अपनाते है यह आगे जैसे-जैसे समय निकलता जायेगा वैसे-वैसे स्थिति स्पष्ट होती जाएगी। कुल मिलाकर यह चुनाव पिछले चुनावो से हटकर होगा क्योकि इस चुनाव मे पार्षदो द्वारा चेयरमेन बनाया जाएगा इसलिए हर उम्मीदवार अपनी पुरी ताकत के साथ चुनाव लड़ना चाहेगा।

चुनाव प्रचार चिन्ह आवंटन के साथ ही शुरू हो जाएगा जो प्रचार करने के अंतिम समय तक चलता रहेगा।

Related Post