अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरस्वती शीशु मंदिर मे योग कर मनाया योग दिवस, बच्चों को बताये योग के फायदे

प्रदीप जैन June 21, 2022, 3:01 pm Technology

सिंगोली। स्थानीय सरस्वती शीशु मंदिर केशव नगर परिसर मे 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केशव शिक्षण समिती के पदाधिकारी प्राचार्य, प्रधानाचार्य , आचार्य, दीदी सहित भैय्या- बहिनो ने योग करते हुए योग दिवस मनाया। मिली जानकारी के अनुसार प्रातः 7 बजे से आठ बजे तक केशव नगर परिसर मे योग प्रशिक्षक दिलीप शर्मा के नेतृत्व मे सभी ने एक घण्टे तक योग किया कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे को दीप प्रज्वलन कर की गई।

इस अवसर पर केशव शिक्षण समिती के अध्यक्ष प्रदीप जैन, सचिव प्रकाश चंद्र शर्मा, सदस्य पवन पालिवाल, प्रभा सुराणा, लता शर्मा, प्राचार्य रामलाल धाकड, प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र पाटीदार, सहित सभी आचार्य दीदी तथा भैय्या बहिन उपस्थित थे।

कार्यक्रम मे समिती अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं सचिव प्रकाश शर्मा ने बोलते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया की योग भारत की अमूल्य संस्कृतिक धरोहर है जिसे हमारे देश के यशश्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरे विश्व मे पहुंचाने का काम किया और सन 2015 से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप मे मनाने का तय हुआ जो निरन्तर योग दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन आरती डाबी ने किया ओर आभार दिलीप कछाला ने माना।

Related Post