नामंकन के अंतिम दिन दोपहर एक बजे तक कांग्रेस की अधिकृत उम्मीदवारो की सूची जारी नही होने से कांग्रेस दावेदारो मे हताशा का माहौल, नामंकन का समय 3 बजे तक का मात्र 2 घण्टे शेष बचे

प्रदीप जैन June 18, 2022, 1:34 pm Technology

सिंगोली। स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर मची घमासान मे भाजपा ने अपने अधिकृत उम्मीदवार मैदान मे उतार दिये वही प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से नामंकन के अंतिम दिन दोपहर एक बजे तक अधिकृत उम्मीदवारो की सूची जारी नही होने से कांग्रेस के दावेदारो मे हताशा का वातावरण बना हुआ है। निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस मे अंदरुनी खींचतान के चलते नामंकन के अंतिम दिन तक पार्टी की ओर अधिकृत उम्मीदवारो की सूची जारी नही चुनाव लड़ने से पहले ही चुनाव हार जाने जैसा लग रहा है। समाचार लिखे जाने तक दोपहर की एक बज रहे है और नामंकन का अंतिम समय तीन बजे तक का हे ऐसी दशा मे कांग्रेस कार्यकर्ता ओर चुनाव लड़ने के लिए आतुर दावेदार बड़ी पशोपेश की स्थिति मे फंसे हुए लग रहे है। कांग्रेस नेतृत्व की कही ना कही कमी इस चुनाव मे साफ दिखाई दे रही है। मानाकी टिकिट वितरण को लेकर घमासान भाजपा मे भी कम नही परन्तु कुछ भी हो भाजपा ने अपने अधिकृत उम्मीदवार मैदान मे तो उतार दिये है। भाजपा की ओर से अधिकृत उम्मीदवार तहसील कार्यालय पहुंच कर अपना नामंकन दर्ज कराने मे लगे हुए है वही कांग्रेस के दावेदार मुहं उतारकर अपनी पार्टी की अधिकृत सूची का इन्तजार कर रहे है। नगर निकाय चुनाव मे भाजपा पहले ही कांग्रेस से बहुत आगे है और टिकिट वितरण को लेकर एक कदम ओर कांग्रेस से आगे निकल गई है। कांग्रेस की सूची के इन्तजार मे पुरा नगर है क्योकि सूची के बाद ही पता चलेगा की किसका मुकबला किससे है और मुकबला कैसा होगा यह सब सूची पर निर्भर करता है। फिलहाल तो कांग्रेस खेमे मे मायुसी छाई हुई है पर आगे क्या होता है यह कह नही सकते। अभी तो सिर्फ तेल देखो और तेल की धार देखो ।

Related Post