साथ दिया है साथ देंगे किसान की बेटी कौशल्या बाई शिवम गुर्जर मैदान में, गांव से मिल रहा है भारी जनसमर्थन

Neemuch Headlines June 18, 2022, 8:31 am Technology

डुंगलावदा। ग्रामीण क्षेत्र की की मूलभूत समस्याओं से झूझते के लिए इस बार गुर्जर परिवार से की बेटी श्रीमती कोशल्या बाई शिवम गुर्जर मैदान में उतरी हैं।

ग्राम पंचायत डूंगलावदा की अधिकृत प्रत्याशी कौशल्या बाई गुर्जर को चंगेरा सकराना और डुंगलावदा की जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। वही बता दें ग्रामीण क्षेत्रों में कई वर्षों से सड़क पेयजल एवं शिक्षा के स्तर में कोई बड़े विकास के कार्य नही हुए है।

इन्ही सब समस्याओ के साथ ग्रामीण क्षेत्रो में जन कल्याणकारी योजनाओ के साथ बालिकाओं की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रीमती कौशल्या बाई गुर्जर कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

श्रीमती कौशल्या बाई ग्रामीण परिवेश की महिला होकर गांव की मूलभूत समस्याओं से भलीभांति परिचित है एवं वर्षों से चली आ रही समस्याओं का निराकरण कर ग्रामीण जनो के हितो के लिए संघर्षशील होगी। श्रीमती कौशल्या बाई गुर्जर ने ग्रामीण जनता से अपील की है कि गांव की इस किसान बेटी को अपना भरपूर समर्थन आशीर्वाद देकर आगामी 25 जून को फल वाले नारियल के पेड़ पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाएं।

Related Post