चिताखेड़ा चौकी क्षेत्र ग्राम चैनपुरा, अमावली जांगीर, घासुंडी जांगीर में बैठक संपन्न, थाना प्रभारी सिसोदिया ने ग्रामीणों को दी समझाइश, सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने, असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की कही बात

विनोद सांवला June 16, 2022, 8:14 pm Technology

चीताखेड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरी निकाय निर्वाचन हेतु नीमच जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, एएसपी एस.एस कनेश, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में जीरन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा लगातार ग्रामों का भ्रमण किया जा रहा है भ्रमण के दौरान आज दिनांक को चिताखेड़ा चौकी क्षेत्र के ग्राम चैनपुरा, अमावली जांगीर, घासुंडी जांगीर में गणमान्य नागरिकों की बैठक ली गई।

उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, अनर्गल, एवं भड़काऊ पोस्ट करना अथवा उक्त पोस्ट को शेयर करना या कमेंट करना पूर्णतः प्रतिबंधित है। ऐसा करने वालों पर विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की जावेगी।

 सभी लोगों को समझाइश दी गई है कि, इस प्रकार की कोई भी आपत्तिजनक, अनर्गल, एवं भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर ना करें, व इस प्रकार की पोस्ट संज्ञान में आने पर शेयर, फॉरवर्ड या कमेंट ना करें बल्कि तत्काल पुलिस को सूचित करें, जिससे कि इस प्रकार के असामाजिक तत्वों पर तत्काल कठोर वैद्यानिक कार्यवाही की जा सके। तथा ये भी बताया गया की निडर निक्षपक्ष होकर अधिक से अधिक मतदान करने पहुंचे पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म/ग्रुप्स पर निगरानी रखी जा रही है।

किसी भी तरह की अवैधानिक पोस्ट पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर एसआई शिशुपाल सिंह गौर, एएसआई एस.सी सोनी, एएसआई बी. एल मालवीय आर दिलीप चंद्रवंशी विशेष रुप से उपस्थित रहें।

Related Post