पाम आईल के बेंड के बाद नीमच जिले में रेपसित तेल का कारोबार जोरों पर, बड़े स्तर पर हो रही सोयाबीन के नाम पर रेपसित तेल की पेकिंग और सप्लाय,

Neemuch Headlines June 15, 2022, 8:31 am Technology

नीमच। पौम आईल पर लगे हुए बैंड के बाद तेल की खपत की पूर्ति करने के लिए रिफाइनरी संचालित करने वाले जिले के कई नामचीन व्यापारी अब खाने में रेपसीट तेल परोस रहे हैं। जी हां आप सुनकर आश्चर्य करेंगे कि सोयाबीन तेल की जगह रेपसिट भरकर मार्केट में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। मजे की बात यह है कि तेल के डब्बो पर लेबल तो सोयाबीन तेल का लगा हुआ है। परंतु इसकी आड़ में रायडा तेल पैक करके आमजन जीवन के साथ सीधे तौर पर खिलवाड़ किया जा रहा है। खाद्य विभाग शायद नीमच जिले में सेम्पल लेना भूल गया है या फिर गाँधीजी की वजह से विभागीय अधिकारी मौन धारण कर लेते है। पिछले 7-8 माह से भोजन की थाली में रेपसिट तेल की भरमार आ रही है। और यह तेल आपको जिले में संचालित होने वाले माल जनरल स्टोर, किराना शॉप पर बड़ी ही आसानी से मिल जायेंगे। रिफाइनरी मशीनों की उच्च क्वालिटी गुणवत्ता की वजह से तेल दिखने में एक जैसे होते हैं एवं उनका कलर भी सेट किया जा सकता है यहाँ तक की गंध भी गायब हो जाती है। ऐसे में रायडा और सोयाबीन के तेल में फर्क कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है। परंतु इसके बाद भी अगर जांच करवाई जाए और जिला प्रशासन सख्ती के साथ अलग अलग ब्रांड के तेल की सैंपलिंग रिफाइनरी के अलावा किराना जनरल एवं मॉल से भी पुरे जिले से ले तो बड़े स्तर पर इसका खुलासा हो सकता है। जिसमें कई तेल व्यापारी नप सकते हैं। इससे कम से कम मानव जीवन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बंद हो जायेगा।

Related Post