पृथक से बैंक खाता एवं आवश्यक दस्तावेजो के अभाव मे नामंकन तिथी के तीसरे दिवस मे एक भी नामंकन दर्ज नही हुआ

प्रदीप जैन June 14, 2022, 9:57 pm Technology

सिंगोली। नगर निकाय चुनाव मे चुनाव आयोग द्वारा तय मापदंड के अनुसार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार का चुनाव के लिए पृथक से राष्ट्रीयकृत बैंक मे खाता होना आवश्यक तथा नगर परिषद ओर विधुत विभाग का अनापत्ती प्रमाणपत्र भी साथ होना अनिवार्य होने से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारो को अपने आवश्यक दस्तावेज तैयार करने मे भारी मशक्कत करना पड रही है। वही लोगो के आवश्यक दस्तावेज तैयार नही होने के कारण सिंगोली नगर परिषद चुनाव हेतु नामंकन का तीसरा कार्य दिवस होने के बाद भी आज तक एक भी नामंकन फार्म नही भरा जाना व्यवस्थाओ पर प्रश्न चिन्ह दिखाई दे रहा है। चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार इधर से उधर चक्कर लगा रहे उसके बावजूद दस्तावेज के अभाव मे नामंकन दर्ज नही करा पा रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी इस गंभीर विषय को ध्यान मे लेकर लोगो के लिए दस्तावेज सुलभ तरीके से तैयार हो सके ऐसी व्यवस्था करवाये ताकी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अपना नामंकन आसानी से भर सके।

राजनैतिक दलो मे प्रत्याशी चयन को लेकर माथापच्ची जारी है :-

इधर बात करे हम राजनैतिक दल भाजपा ओर कांग्रेस की तो दोनो ही दलो मे अभी प्रत्याशी चयन का काम नही हो पाया इस कारण भी लोगो मे असमंजस की स्थति बनी हुई है। दोनो ही दलो के दावेदार अपनी अपनी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारो की सूचि का इन्तजार कर रहे की किसको पार्टि अपना उम्मीदवार बना रही है और किसको नही उसके बाद ही आगे की स्थति स्पष्ट हो पाएगी चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग जिन्हे पार्टि से टिकिट नही मिलता वो आगे क्या कदम उठाते है यह सब आने वाले दिनो मे ही पता चल पायेगा पर जैसे जैसे नामंकन की अंतिम तिथि नजदीक आ रही वैसे वैसे चुनावी तस्वीर भी साफ होती जाएगी। कुल मिलाकर नामंकन भरने के तीसरे दिन तक किसी ने नामंकन दर्ज नही होना यह भी एक मुख्य चर्चा का विषय बना हुआ है। आगे क्या होता है यह तो राम जाने पर अभी तो सिर्फ तेल देखो और तेल की धार देखो वाली बात ही बनी हुई है।

Related Post