गाँव से 85 किलोमीटर दूर पहुँचकर दुर्लभ ग्रुप का रक्तदान कर दिखाई मानवता

महेंद्र सिंह राठौड June 10, 2022, 10:55 am Technology

सिंगोली। टीम जीवनदाता नीमच मध्यप्रदेश के रक्तदाताओं द्वारा नित नये किर्तिमान बना मानवता की सच्ची मिशाल पेश की जा रहि है जो सराहनीय होकर अनुकरणीय है। टीम जीवनदाता नीमच मध्यप्रदेश से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नीमच द्वारा संतोष बाई पति कचरूलाल सेन निवासी झांजरवाड़ा वालो को बहुत ही रेयर ब्लड ग्रुप Ab (negative) की जरूरत पड़ने पर 2 दिन कोशिश करने पर रक्त उपलब्ध नही हुआ, तब परिजनों ने टीम जीवनदाता से सम्पर्क किया तब टीम के सक्रिय सदस्य सागर धाकड़ निवासी पटियाल (सिंगोली) ने अपने गाँव से 85 किलोमीटर दूर नीमच पहुँचकर नि:शुल्क रक्तदान कर मानवता की अनूठी मिशाल पेश की। जिनकी सभी और सराहना कर प्रशंसा की जा रही है परिजनों ने भी सागर धाकड़ क आभार व्यक्त किया।

Related Post