भीषण गर्मी से बचाने के लिए चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन की टीम ने मलिन बस्ती के जरूरतमंद बच्चों को चप्पल बाटी

नीमच हेडलाइंस June 9, 2022, 5:20 pm Technology

नीमच। चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन स्कीम नंबर 36 महावीर बस्ती मैं रहने वाले जरूरतमंद नन्हे-मुन्ने 60 बच्चों को चप्पल वितरित की,इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी ने बताया कि हमारी संस्था के सदस्य श्री धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ने अपनी स्वर्गीय माताजी मालती सोलंकी की पुण्यतिथि पर नेक कार्य किया,ऐसे बच्चों को चप्पल दी गई जो भीषण गर्मी 45 डिग्री तापमान में बेबस इधर-उधर नंगे पैर चलने पर मजबूर है।

फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पर्यावरण प्रेमी किशोर बागड़ी ने बताया कि छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को चप्पल पहनाने के बाद जो खुशी थी उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है इस अवसर पर संस्था सचिव श्रीमती पायल जैन ने बताया कि मलिन बस्ती के सभी बच्चे नंगे पैर इस भीषण गर्मी में इधर-उधर घूमते रहते है जिसके कारण बच्चे बीमार हो जाते हैं उनके पैरों में इंफेक्शन हो जाते हैं जिससे उनको कहीं गंभीर बीमारियां हो जाती है इन सभी से जरूरतमंद बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए निरंतर मलिन बस्ती के बच्चों को चप्पल वितरित करते हैं और यह चप्पल कम से कम बच्चों को 6 महीने चलती है जिससे बच्चों को पैरों में इन्फेक्शन जैसी गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके साथ ही सभी बच्चों को पेटीस व ठंडी मैंगो फ्रूटी पिलाई गई।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी, संस्था सचिव श्रीमती पायल जैन, उपाध्यक्ष वरिष्ठ किशोर बागड़ी, संस्था सदस्य रौनक, श्रीमती शबनम खान, महेंद्र ग्वाला आदि उपस्थित थे।

उक्त जानकारी संस्था सदस्य नवनीत अरोंदेकर ने दी।

Related Post