नगरीय निकायों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त करने हेतु नियुक्‍त आरओ, एआरओ के आदेश में संशोधन

Neemuch Headlines June 7, 2022, 5:51 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी मंयक अग्रवाल द्वारा जिले के नगरीय निकायों में नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिए नियुक्‍त आरओ,एआरओ के आदेश में एक जून 2022 में आंशिक संशोधन किया गया है।इस संबंध में जारी आदेशानुसार नगरपालिका नीमच के लिए कलेक्‍टर रिटर्निग आफीसर रहेगें। नगरपालिका नीमच के वार्ड नं.एक से 10 तक के लिए एडीएम सुश्री नेहा मीना सहायक रिटर्निग आफीसर रहेगी। वे न्‍यायालय कलेक्‍टर में नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त करेगी। नीमच के वार्ड 11 से 20 तक के लिए जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद सहायक रिटर्निग आफीसर, न्‍यायालय अपर कलेक्‍टर नीमच में नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त करेगें। नीमच के वार्ड नं. 21 से 30 तक के लिए एसडीएम डॉ. ममता खेडे नीमच सहायक रिटर्निग आफीसर एसडीएम न्‍यायालय में नाम निर्देशन प्राप्‍त करेगी। नीमच के वार्ड नं. 31 से 40 तक के लिए डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री शिवानी गर्ग सहायक रिटर्निग आफीसर रहेगी,वे न्‍यायालय तहसीलदार नीमच नगर में नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त करेगी। नगर परिषद सिंगोली के वार्ड नं.एक से 15 तक के लिए प्रभारी तहसीलदार शत्रुघन चतुर्वेदी रिटर्निग आफीसर एवं जल संसाधन एसडीओ जगदीश चौहान सहायक रिटर्निग आफीसर रहेगें, वे न्‍यायालय तहसीलदार सिंगोली में नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त करेगें। कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एक जून 2022 को जारी आरओ, एआरओ नियुक्ति संबंधित शेष आदेश यथावत रहेगा।

Related Post