जीरन महाविद्यालय में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया गया

दुर्गाशंकर लाला भट्ट June 7, 2022, 5:43 pm Technology

जीरन। हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन और खाद्य और कृषि संगठन की ओर से 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को स्वस्थ खान-पान के प्रति जागरूक करना है इस बार स्वच्छ और पौष्टिक भोजन के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से शासकीय महाविद्यालय जीरन में प्राचार्य डॉ. के एल जाट के निर्देशन में मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. दिव्या खरारे ने किया व कार्यक्रम के शुरुआत में प्रो. रणजीत सिंह चंद्रावत ने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए अच्छी गुणवत्ता का भोजन करना जरूरी है। इसके साथ ही खानपान से होने वाले खतरों को रोकना, मिलावटी चीजों का पता लगाना और इनके बारे में लोगों को बता कर उन्हें जागरूक बनाना ही इस दिन के मनाने का खास मकसद है। कार्यक्रम में आगे प्रो. उन्नति कौशल ने बताया कि खराब और दूषित भोजन करने की वजह से ही हर साल हजारों लोग बीमार पड़ते हैं इसके अलावा फूड सेफ्टी का मकसद हर व्यक्ति को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षित और पौष्टिक भोजन मिल सके। आभार डॉ. गीतांजलि वर्मा ने दिया। कार्यक्रम में डॉ. ज्ञान सिंह बघेल, दिनेश सैनी, डॉ॰ बाला शर्मा, डॉ॰ हेमलता जोशी, कृष्णा सोलंकी, वंदना राठोर, अंकिता खरे, रवीना दशोरा, सीमा चौहान, नरेश दमाहे, रितेश चौहान, आशीष हंसवाल, सोनम घोटा, ज्योति लिल्हारे एवम समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Post