पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण के साथ ही निकली भव्य शोभायात्रा
रतनगढ़। पर्यावरण दिवस के अवसर पर रतनगढ़ में स्थानीय डेर वाले संकट मोचन हनुमान मंदिर पर भानपुरा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज का आगमन पर स्थानीय भक्तों द्वारा पलक पावडे बिछा कर भव्य अगवानी की गई। इस अवसर पर स्थानीय माहेश्वरी समाज, संकट मोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधकों मनोहरलाल सोनी, राजेश लढा, सुरेश साहू, निवृतमान नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष राजेंद्र मंडोवरा, समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल सहित बडी संख्या में उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा संत श्री की भव्य आगवानी कर चरण वंदना की गई। इसके पूर्व संत श्री ने रतनगढ़ के प्रमुख प्राचीन धार्मिक स्थल कांटिया बालाजी मंदिर पर पहुंचकर द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। जहां पर राजेंद्र मंडोवरा के द्वारा संत श्री का स्वागत सम्मान किया गया। संत श्री ने डेर वाले मंदिर परिसर पर बालाजी की पूजा अर्चना कर पीपल का पौधा रौपकर सभी से इसे बड़ा करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर अपने संक्षिप्त आशीर्वचन के दौरान संत श्री ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण एवं सभी प्रकार के पौधों की अलग-अलग महत्ता बताते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर बडा होने तक अपनी संतान की तरह इन्हें सहेज कर रखने की आवश्यकता बताई।मंदिर परिसर से बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तों द्वारा संत श्री को एक आकर्षक श्रृंगारित बग्गी में बिठाकर डीजे की धुन पर सुमधुर मनमोहक भजनों पर नाचते गाते भगवान के जयकारे लगाते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो रतनगढ़ नगर के सभी प्रमुख मार्गो नीम की सड़क, डाक बंगला चौराहा, नीमच सिंगोली रोड, बस स्टैंड, श्री राम जानकी मंदिर, सब्जी मंडी परिसर, राधा कृष्ण मंदिर, मोती बावजी, सदर बाजार, झंडा चौक होते हुए श्री गोवर्धन नाथ मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। इसके पूर्व शोभा यात्रा का रास्ते में श्री चारभुजा मित्र मंडल, श्री श्याम मित्र मंडल,भाजपा रतनगढ़ मंडल के पिंकेश मंडोवरा, ब्लॉक कांग्रेस रतनगढ़ के शम्भूभाई चारण, सुप्रीम एकेडमी विद्यालय परिवार के शब्बीर भाई बोहरा, सत्यनारायण ईनाणी, श्यामलाल सोनी सहित नगर में कई स्थानों पर संत श्री को पुष्प माला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर आशीर्वाद लिया एवं शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तों का पुष्पवर्षा कर शीतल पेय, शर्बत, केले वितरित किए गए। नगर के कई परिवारों के द्वारा अपने घर पर बुलाकर संत श्री की पदरावणी कर चरण वंदना की गई।