मनासा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो को लेकर गांवो मे राजनीति सरगर्मी तेज हो गई। नामाकंन दाखिल करने की अंतिम तारिख 6 जून है। सरपंच जनपद पंचायत के उम्मीद्वारो द्वारा समर्थको के साथ नामांकंन दर्ज किए जा रहे है।
शनिवार को गाँव पिपल्या रावजी सरपचं पद के लिए किरण कुंवर लोकेन्द्रसिंह भाटी ने अपना नामाकंन दर्ज किया। पिपल्यारावजी पंचायत 22 साल बाद सरपचं पद के लिए अनारक्षित महिला आरक्षित हुई है। श्रीमति भाटी ने अपना नामाकंन दर्ज करने के बाद मिडिया से बात करते हुए कहा कि गांव का विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।
बिना किसी भेदभाव के जन समस्यांओ को हल करना ही मेरा लक्ष्य रहेगा। जन भावनाओ के अनुरूप काम करूगी। पंचायत विकास के मामले मे प्रदेश मे मॉडल बने यही मेरा सपना है। नामाकंन प्रस्तुत करने से पहले गांव मे श्रीमती भाटी का मोहनलाल नागदा ने अपने निवास स्थान पर तिलक निकालकर जीत का आर्शीवाद दिया।
वही श्रीमति भाटी के पति लोकेन्द्रसिंह भाटी को भी माला पहनाकर आर्शीवाद दिया। नामांकंन पत्र दाखिल करने मे गांव के वरिष्ठजन, युवाजन सहित बडी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।