फिर कम हुए कोरोना से मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 20,000 से कम

Neemuch Headlines May 10, 2022, 1:47 pm Technology

नई दिल्ली। भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से कोरोना से राहतभरी तस्वीर दिखाई दे रही है। एक दिन में कोविड-19 के 2,288 नए मामले सामने आए, 3044 रिकवर, 10 लोगों की मौत हो गई।

हालांकि पिछले 9 दिनों में 31,834 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। देश में कोरोना वायरस से अब तक 4 करोड़ 31 लाख 07 हजार 689 हो गई। इनमें से 4 करोड़ 25 लाख 63 हजार 949 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मृतक संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 103 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 19,637 रह गई है।

पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 766 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 0.47 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.79 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल हो चुके हैं और वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 190.50 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 10 मामले सामने आए, जिनमें केरल में छह, दिल्ली में तीन और कर्नाटक में एक मामला सामने आया।

Related Post