Latest News

लोगो की सेवा करने वालो को विधायक परिहार ने किया सम्मानित

आनंद लोधा April 14, 2022, 6:06 pm Technology

नीमच। समाज मे पहले भेदभाव व छुआछूत के मामले हुआ करते थे,किंतु संविधान रचियता डॉ भीमराव आंबेडकर जी ने समरसता का वातावरण तैयार कर इस बुराई को समाप्त कर एक इतिहास बनाया है, वैसे भी इतिहास वीरों का पढ़ा जाता है कायरों का नही जो वीर व धीर होते हैं वो ही इतिहास बनाया करते हैं।

उक्त बात नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार ने अपने निज आवास पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की 131 वी जन्म जयंती के मौके पर शौर्य समाज के सम्मान समारोह के दौरान कही। विधायक श्री परिहार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी एक गरीब मां के बेटे हैं तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी हर वर्ग को साथ लेकर चलते है, तो मैंने भी सोचा कि धूप पसीने मे जो भाई परिश्रम की पराकाष्ठा करते हैं तो उनकी सेवा करू क्योंकि मे भी गरीब परिवार से आया हूं।

 उनका कहना था कि आप सबने स्नेह व प्रेम देकर तीन बार विधायक बना कर भोपाल की चौपाल पर पहुंचाया है तथा वहाँ से मैंने करोड़ों रुपये लाकर नीमच की चौपाल पर विकास कार्यो पर खर्च किये है। इस दौरान परिहार द्वारा नीमच शहर में चरण पादुका सुधारने वाले भाइयों व माला बनाने का कार्य करने वाले महिला एवं पुरुषों को अमृत छाया रूपी छतरी, किट बेग, ठंडे पानी की बोतल एवं गमछे वितरित किये गये व साथ में बैठ स्वल्पाहार किया एवं तिलक लगा, माला पहना सम्मानित किया।

इस मौके पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत हरित, सांसद प्रतिनिधि सत्य नारायण गोयल, आदित्य मालू, मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत, दीपक नागदा, महामंत्री सुनील तिवारी, दारासिंह यादव, मुकेश सिसौदिया, अशोक जोशी, निलेश पाटीदार, संतोष चोपड़ा, रोशन वर्मा, दिलीप धाकड़, रतन मालावत, मुरली कुंगर, बालमुकुंद, चुन्नीलाल, राजू भाई, राजेश कसेरा सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन लोकेश चांगल व आभार मोहन सिंह राणावत ने किया। उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रबन्धक आनंद लोधा ने दी।

Related Post