श्रद्धा आर्य को एमएसडब्ल्यू में पीएचडी डिग्री मिली

NEEMUCH HEADLINES April 14, 2022, 4:31 pm Technology

नीमच। विक्रम विश्व विद्यालय उज्जैन के 26 वें दीक्षांत समारोह में नीमच की श्रद्धा आर्य को समाज कार्य विषय में पीएचडी उपाधि मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल एवं नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के हाथों प्रदान की गई।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव एवं विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अखिलेश कुमार भी उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि डॉ. श्रद्धा आर्य ने विक्रम विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति उपाध्याय के सानिध्य एवं डॉ. शिवसागर मौर्य, विभाग विभागाध्यक्ष, विज्ञान एवं कला महाविद्यालय, रतलाम के निर्देशन में डी ब्रीफ स्टडी ऑफ कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड इट्स इंपैक्ट ऑन सोसायटी’ नीमच के संदर्भ मे के विषय पर अपना शोध प्रबंध प्रस्तुत किया।

डॉ. श्रद्धा आर्य वर्तमान में ज्ञानोदय संस्थान के बालकवि बैरागी महाविद्यालय में एमएसडब्ल्यू विभाग की विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। इनकी इस उपलब्धि पर ज्ञानोदय संस्थान के चेयरमैन अनिल चैरसिया, प्रबंध निदेशक डॉ. माधुरी चैरसिया. मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनव चैरसिया, ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की निदेशिका डॉ. गरिमा चैरसिया, बालकवि बैरागी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ, सुरेंद्र शक्तावत एवं समस्त स्टाॅफ, घनश्याम आर्य, विद्या आर्य, लोकेंद्र आर्य, दुर्गा प्रसाद उदेनिया, पुष्पा उदेनिया आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की।

Related Post