विधायक मारू ने आदिवासी अजा अजजा वर्ग के बीच मनाया बाबा साहब का जन्मदिवस, कंजार्ड़ा में 23.42 लाख के विकास कार्यो का भुमिपुजन किया

NEEMUCH HEADLINES April 14, 2022, 4:02 pm Technology

मनासा। आज बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिवस है। एक छोटे से गरीब परिवार में जन्म लेकर वह सर्वश्रेष्ठ तक गए। संविधान के निर्माता बने।

उन्होने सिर्फ आदिवासी, अनुसुचित जाति जनजाति ही नहीं बल्कि समाज के हर पिछड़ा वर्ग की चिंता की। जो अंतिम पक्ति में खड़ा है। यह बात विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने कंजार्ड़ा डॉ. भीमराव जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में कहीं।

विधायक मारू ने 23 लाख 42 हजार रूपए के विकास कार्यो का भुमिपुजन कर सभी को बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर की जयंती की बधाई शुभकामनाएं दी।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष बद्रीलाल पटेल, जनपद सदस्य प्रकाश धाकड़, भाजपा दिनदयाल मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, भाजपा नेता आशीष सारड़ा, मंडल महामंत्री महावीर वीरवाल महामंत्री, गोपाल धाकड़, अनुसुचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरेश योगी, भाजपा मच्छुआरा प्रकोष्ठ जिला प्रभारी लाला चौहान, अनुप व्यास, दिलीप भंडारी, मनोज भंडारी की उपस्थिति में कन्यापुजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

इस दौरान विधायक मारू ने अनुसुचित जाति बस्ती वासियों को करीब 10 लाख 25 हजार रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की सौगात दी। उक्त भवन विधायक निधि एवं आदिम जाति विभाग निधि से बनेगा। कार्यक्रम में विधायक मारू ने इसका भुमिपुजन किया। साथ ही चेक डेम जीर्णोद्धार लागत 4.91 लाख, खेर टंकी निर्माण प्रतापपुरा सी.सी. निर्माण आरामनगर मैन रोड़ से राठौर मोहल्ला तक लागत 6.00 लाख, खेर टंकी निर्माण बजरंग बली आड़ी खारी लागत 0.60 लाख और सी.सी. निर्माण गुगलकुआं लागत 1.67 लाख रूपए का भी भमिपुजन उक्त समारोह में किया गया।

Related Post