केबिनेट मंत्री सखलेचा महावीर जयंती पर जावद और नीमच में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

NEEMUCH HEADLINES April 14, 2022, 3:43 pm Technology

नीमच। प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक के शुभ अवसर पर जावद में आयोजित रथयात्रा में शामिल हुए।

इस अवसर पर मंत्री सखलेचा ने कहा कि भगवान महावीर जी की शिक्षा ‘जियो और जीने दो’ समस्त मानवता के कल्याण के लिए हमारा मार्ग प्रशस्त करती रहेगी। इसके पश्चात मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा नीमच के राठौर परिसर में नीमच के सकल जैन समाज द्वारा श्री महावीर जयंती पर आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में शामिल हुए और जैन साध्वी श्री धैर्य निधि महाराज साहब से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया और उनके प्रवचन भी सुने.

इस समारोह में सकल जैन समाज की ओर से मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार का स्वागत अभिनंदन भी किया गया मंत्री सखलेचा पूर्व मंत्री नाहटा एवं नीमच विधायक परिहार ने भगवान श्री महावीर जयंती के अवसर पर वर्षिता मंडल नीमच द्वारा आयोजित स्वामी वात्सल्य में भी समाज जनों के साथ भाग लिया।

Related Post