जावद पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Neemuch Headlines April 14, 2022, 12:44 pm Technology

जावद । नगर में आगामी त्योहार महावीर जयंती, हनुमान जयंती व ईद शांति पूर्वक मनाने को लेकर प्रशासन सख्त है। आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के लिए नगर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान एसडीएम राजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी राजेश सिंह, नीमच सिटी थाना प्रभारी करणी सिंह, नीमच केंट थाना टीआई अजय सारवना, तहसीलदार शत्रुध्न चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। फ्लैग मार्च नगर के बस स्टैंड, नीमच दरवाजा, लक्ष्मीनाथ चौक, माणक चौक, कंठाल चौराहा, कसेरा बाजार, खूर्रा चौक, अठाना दरवाजा, जोगणिया माता चौराहा, सर्राफा बाजार, धानमंडी सहित अन्य मोहल्लों से होकर निकला। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बदल मौजूद रहा।

शांति समिति की बैठक में की चर्चा आगामी त्योहार महावीर जयंती, हनुमान जयंती, ईद आपसी भाईचारे के साथ मनाए। शासन की सभी गाइडलाइन का पालन करें। कोई भी आपराधिक गतिविधि होने पर प्रशासनिक अधिकारियों को तल्काल सूचना दे। यह बात जनपद सभा कक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में जावद एसडीएम राजेंद्र सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि त्योहार साथ मिलजुलकर मनाएं। प्रभारी एसडीओपी नीमच सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला ने कहा कि इन दिनों चल समारोह में पथराव व पुलिस पर हमले की घटनाएं हो रही है। साथ ही आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। उनके मकानों पर बुलडोजर चल रहा है। इसलिए कानून के दायरे में रह कर ही त्योहार मनाए। तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी व टीआई राजेश सिंह ने भी आवश्यक सुझाव दिए। इस अवसर पर जनपद सीईओ आकाश धार्वे, सीएमओ जगजीवन शर्मा, श्याम काबरा, सचिन गोखरू, सुधीर अग्रवाल, विजय मुछाल, अभिषेक भारद्वाज, दिपेश जोशी, सुनील पागा माली, सलीम अब्बासी, नोशाद अली, फजले नबी छीपा, ओमप्रकाश कसेरा सहित गणमान्य नागरिकगण, प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post