जिले में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का 20 से 22 अप्रेल तक होगें आयोजित

Neemuch Headlines April 13, 2022, 6:00 pm Technology

नीमच जिले के तीनों ब्लाक में आगामी 20 से 22 अप्रेल के मध्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा।

कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ब्लाक स्तरीय मेला आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों में सभी विभाग के अधिकारियो-कर्मचरियो की भूमिका, व्यवस्था, आमजन की सुविधाओं, स्टाल लगाने, स्थान सम्बन्धी विषयों पर चर्चा की गई। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल ने बताया, कि नीमच, जावद व मनासा में ब्लाक स्‍तर पर स्वास्थ्य मेलों में क्षेत्र के आमजनो को स्वास्थ्य जाँच, हेल्थ आईडी बनवाना, आयुष्मान कार्ड बनवाना, समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत विभिन्न सुविधाए दी जायेगी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेलों में गैर संचारी रोगों की जांच, उपचार, परिवार कल्याण सेवाएं, ओरल हेल्थ जाँच, मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना, बाल श्रवण योजना में लाभ, निशुल्क दवाई वितरण, आयुष्मान भारत योजना के लाभ, कार्ड बनाना आदि कार्य किये जायेंगे।

सभी आमजनों से अपने नजदीकी ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलो में शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की गई है। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, एडीएम सुश्री नेहा मीना, सभी एसडीएम, सभी बीएमओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post