शून्‍य बजट पर प्राकृतिक कृषि पद्धति पर राज्‍य स्‍तरीय कार्यशाला सम्‍पन्‍न

Neemuch Headlines April 13, 2022, 5:53 pm Technology

नीमच शून्‍य बजट पर प्राकृतिक कृषि पद्धति विषय पर एक दिवसीय राज्‍य स्‍तरीय कार्यशाला बुधवार को भोपाल में आयोजित की गई। प्रदेश के महामहिम राज्‍यपाल श्री मंगूभाई पटेल गुजरात के महामहिम राज्‍यपाल श्री आचार्य देवव्रत, मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शून्‍य बजट पर प्राकृतिक कृषि पद्धति पर आयोजित इस कार्यशाला को सम्‍बोधित किया। नीमच के टाउॅन हाल में इस राज्‍य स्‍तरीय कार्यशाला का सीधा प्रसारण भी किया। जिसे बडी संख्‍या में उपस्थित किसान बन्‍धुओं ने सुना व देखा। मुख्‍य अतिथि नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने दीप प्रज्‍जलित कर इस जिला स्‍तरीय कार्यशाला का शुभारम्‍भ किया।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेनद्र पाटीदार, श्री हेमन्‍त हरित, श्री दीपक नागदा, श्री मोहनसिंह राणावत,सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरू प्रसाद भी उपस्थित थे। विधायक श्री परिहार ने अपने उदबोधन में किसानों से जैविक खेती अपनाने का आव्‍हान किया ।

कार्यक्रम को जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने भी सम्‍बोधित किया। प्रारम्‍भ में उप संसालक कृषि श्री दिनेश मण्‍डलोई, उद्यानिकी श्री एस सी शर्मा,मण्‍डी सचिव श्री सतीश पटेल, एसडीओ श्री ओएस बर्मन ने अतिथियों का स्‍वागत किया। उप संचालक कृषि श्री दिनेश मण्‍डलोई ने कार्यक्रम की विस्‍तृत रूप रेखा प्रस्‍तुत की।

कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश शर्मा ने किया तथा अंत में श्री दिनेश मण्‍डलोई ने आभार माना।

Related Post