एडीएम व जिला पंचायत सीईओ ने की जनसुनवाई-38 लोगों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch Headlines April 12, 2022, 9:18 pm Technology

नीमच,एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए-38 लोगों से रूबरू होकर, उनकी समस्‍यांए सुनी और आवेदकों की समस्‍याओं का निराकरण करने के निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिए।

इस मौके पर विभिन्‍न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। जनसुनवाई में लक्ष्‍मीपुरा दडोली के जगमोहन बंजारा एवं कालूराम बंजारा ने विक्रय भूमि का मुआवजा दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किया। बरूखेडा के ग्रामवासियों ने शासकीय भूमि सर्वे नं.577 पर स्‍वच्‍छता कार्य में बाधा डालने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, बिसलवास बामनिया के जितेन्‍द्र नागदा ने रोजगार दिलाने, पिपलिया बाग के ग्रामवासियों द्वारा आवासीय पट्टा दिलाने, हाट मैदान नीमच की चांदीबाई कालबेलिया ने मारपीट करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने, राजपुरा के कारूलाल गुर्जर ने किसान सम्‍मान निधि की राशि दिलवाने, पिपलिया रावजी के शरदसिंह चौहान ने बरसाती पानी के नाले को खुलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किये।

इसी तरह भाग्‍येश्‍वर मांदिर के पास की शाईन मसुदी , चीताखेडा के बसंतीलाल बंजारा, कुम्‍हार मोहल्‍ला नीमच सिटी की संगीता राठौर, रावणरूण्‍डी की मनचलीबाई बैरागी, मनासा के दिलीपराव, बरूखेडा की किरणबाई, चैनपुरा के गट्टूसिंह, मस्‍तानपुरा डीकेन के अवन्‍तीलाल सेन, हिंगोरिया की उर्मिला अहीर सकरानी के प्रदीप बावरी, भादवामाता के भुवानीराम, कुमारिया वीरान के हरीश सैनी, जमुनियाकला की आशाबाई सिकलीगर, फुलसिंह, आसफगंज नीमच की विमलाबाई जाटव, सरवानिया महाराज के नन्‍दलाल, चुन्‍नीलाल पुर्बिया, ग्‍वालटोली के मन्‍नालाल आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई।

Related Post