श्री रामनवमी पर नीमच में भव्‍य प्राकटय पर्व आयोजित- श्री राम भक्ति गायन के रस में डूबे

Neemuch Headlines April 11, 2022, 4:47 pm Technology

 

नीमच श्रीराम नवमी के अवसर पर म.प्र.संस्‍कृति विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा दशहरा मैदान नीमच पर आयोजित प्राकटय पर्व में उज्‍जैन की लोक कलाकार सुश्री कृष्‍णावर्मा के नेतृत्व में साथी कलाकारों ने माच शैली में श्री राम जानकी विवाह प्रसंग की प्रस्‍तुति दी।

भोपाल के श्री रहीमुददीन के श्री राम पर केन्‍द्रीत भक्ति गायन के रस में नीमच के श्रोता डूब गए। सम्‍पूर्ण वातावरण राममय हो गया। श्री रहीमुददीन एवं साथी कलाकारों ने भक्ति गायन की शुरूआत दशरथ के जन्‍मे ललनवा हो.....से की।

उनकी दूसरी प्रस्‍तुति आवेजी रामजी नगरिया हो, आयोध्‍या में शोर मचदा....एवं

तीसरी प्रस्‍तुति लंका जीत राम आए अवधपुर, मंगल छाए हो एवं अंतिम भक्ति गायन की प्रस्‍तुति मोर मनवा सपना दिखावले... कलकत्‍ते वाली कालीमाई आवेगा’’की प्रस्‍तुति से सम्‍पूर्ण वातावरण भक्ति रस में डूब गया ।

कलाकार श्री प्रदीप कृष्‍णनन एवं साथी कलाकारों ने श्री राम भक्ति पर आधारित भरतनाटयम शैली में नृत्‍य नाटिका प्रस्‍तुत की,जिसका उपस्थित दर्शको ने करतल ध्‍वनि से स्‍वागत किया। श्री प्रदीप कृष्‍णनन एवं साथी कलाकारों ने भरत नाटयम शैली में गणेश वंदना तथा नटराज की नृत्य नाटिका प्रस्‍तुत की।

जिसे उप‍स्थितजनों ने खूब सराहा। प्राकटय पर्व में संस्‍कृति विभाग के कलाकारों की प्रस्‍तुति से सम्‍पूर्ण वातावरण राम भक्तिमय हो गया । विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, श्री मोहनसिंह राणावत,कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल, एसपी श्री सूरजकुमार वर्मा,जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना ने दीप प्रज्‍वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। तदपश्‍चात अतिथियों व कलाकारों का स्‍वागत किया गया।

विधायक श्री परिहार, कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने प्राकटय पर्व मे प्रस्‍तुति देने वाले कलाकारों का सम्‍मान किया,और उन्‍हे स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किये। इस मौके पर श्री पवन पाटीदार, श्री नीलेश पाटीदार, श्री महेन्‍द्र भटनागर,श्री राकेश जैन, श्री हेमन्‍त हरि‍त, सांसद प्रतिनिधि श्री सत्‍यनारायण गोयल, श्री धनसिंह कैथवास, श्री मेहरसिंह जाट, व जन-प्रतिनिधि तथा विभिन्‍न समाजों के प्रतिनिधिगण बडी संख्‍या में गणमान्‍य नागरिक व नीमचवासी उपस्थिति थे। एसडीएम डॉ.ममता खेडे ने स्‍वागत भाषण मे कार्यक्रम की विस्‍तृत रूपरेखा की।

प्राकटय पर्व में श्री राम नवमी पर देर रात्री तक संस्‍कृति विभाग के कलाकारों द्वारा श्री राम जानकी विवाह प्रसंग, श्री राम पर केन्‍द्रीत भक्ति गायन की प्रस्‍तुतियां दी। इसके पूर्व, नीमच शहर के विभिन्न समाजों द्वारा वाहन रैली, छात्र रैली, ध्‍वज यात्रा शहर में निकाली गई। जिसमें बडी संख्‍या में नीमचवासी शामिल होकर बेंड-बाजो के साथ रामधुन बजाते हुए श्री राम के नाम का जय-घोष करते हुए,प्राकटय पर्व स्‍थल पर पहुचें, जहां विधायक श्री परिहार व जन-प्रतिनधियों ने उनका स्‍वागत किया ।

Related Post