मुख्‍यमंत्री चौहान ने किया मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रॉति योजना का शुभारम्‍भ, हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित

NEEMUCH HEADLINES April 5, 2022, 5:47 pm Technology

नीमच। प्रदेश मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित राज्‍य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारम्भ किया। इस मौके पर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्य उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं प्रदेश मंत्री मण्‍डल के सदस्‍यगण उपस्थित थे।

मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस मौके पर सिंगल क्लिक के माध्‍यम से मुख्‍यमंत्री उदयम क्रांति योजना का शुभारम्‍भ किया और योजना की मार्गदर्शिका पुस्‍तक का विमोचन किया। मुख्‍यमंत्री चौहान एवं मंत्री सखलेचा ने मुख्‍यमंत्री उदयम क्रांति योजना के तहत लाभार्थियों के स्‍वीकृति पत्रों का वितरण भी किया।

इस कार्यक्रम का वेबकास्‍ट के माध्‍यम से जिलो में भी सीधा प्रसारण किया गया। नीमच के एनआईसी कक्ष में आयोजित जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रधान श्रीमती आवंतिका जाट, कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने मुख्‍यमंत्री उदयम क्रांति योजना के तहत आठ हितग्राहियों को येाजनान्‍तर्गत ऋण स्‍वीकृति पत्र भी प्रदान किये।

इस अवसर पर महाप्रबंधक उदयोग अमरसिंह मोरे, एलडीएम सुरेश चंद्र यादव व हितग्राही उपस्थित थे। मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा ने कार्यक्रम को वर्चुअली सम्‍बोधित करते हुए कहा, कि गत चार महीने में म.प्र. सबसे ज्‍यादा रोजगार देने वाले राज्‍यों में शामिल हो गया है। मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रयासों से युवाओं के बैंकों से राजगार के लिए ऋण लेना आसान हो गया है।

मंत्री सखलेचा ने कहा कि लघु सूक्ष्‍म मध्‍यम उदयम विभाग में ऑनलाईन व्‍यवस्‍था प्रारम्‍भ की जायेगी। उन्होने आव्‍हान किया कि आत्‍म निर्भर म.प्र. बनाने में सभी योगदान दें। कार्यक्रम का नीमच एनआईसी कक्षमें भी सीधा प्रसारण किया गया। उपस्थित अतिथियों और हितग्राहियों ने मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उदबोधन को सुना व देखा।

Related Post