विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने 4 अप्रैल को नीमच जिला बंद का आह्वान किया, प्रेस वार्ता हुई संपन्न

NEEMUCH HEADLINES April 2, 2022, 8:13 pm Technology

नीमच। जिले के बेटी लापता नेहा जोशी का मामला अब और गरमाता नजर आ रहा है। विहिप के ज्ञापन सौंपने के बाद मांगे पूरी नहीं होने पर अब नीमच जिला संपूर्ण रूप से बंद करने का आव्हान किया गया है।

अब आने वाली 4 अप्रैल को संपूर्ण नीमच जिला बंद होने की संभावना है। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा शनिवार की शाम केवी स्कूल के समीप स्थित गौशाला में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जहां विहिप के विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला ने जानकारी देते हुए बताया कि लापता नेहा जोशी सहित अन्य गुमशुदा और लापता बालिकाओं की तलाश पूरी करने के संबंध में एसपी कार्यालय का घेराव किया था।

इस दौरान मनासा थाने के थाना प्रभारी के.एल डांगी और वहां पदस्थ एसआई को निलंबित करने की मांग की गई, लेकिन वह मांगे अब तक पूरी नहीं हुई, और ना हीं बेटी नेहा के संबंध में कोई जानकारी अब तक सामने आई है। झाला ने बताया कि, उसी समय नीमच जिला बंद करने का निर्णय लिया गया था, और सामाजिक संगठनों का नेतृत्व करने वाले लोगों ने भी बंद कर समर्थन देते हुए सहभागिता निभाई, आज आयोजित प्रेसवार्ता से पहले तक भी करीब 18 से 20 सामाजिक संगठनों का समर्थन मिला, और नीमच बंद में सहभागीता निभा रहें है।

इनमें करणी सेना, सकल ब्राहम्ण् समाज, राजपूत समाज और मंडी व्यापारी संघ सहित अन्य संगठन शामिल है। अब आगामी 4 अप्रैल को संपूर्ण जिला शांतिपूर्ण तरीके से बंद रहेगा। यदि बाजार में कोई दुकान खुली भी होगी, तो उनसे समर्थन देने का आग्रह किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते करीब 14 माह पहले मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम आतरीमाता निवासी 20 वर्षीय बालिका नेहा पिता राकेश जोशी अपने घर से लापता हो गई थी। इस पर परिजनों ने मनासा थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन शुरूआती समय में पुलिस ने उनकी एफआईआर नहीं लिखी।

फिर कुछ दिनों बात पुलिस की और से परिजनों की शिकायत पर एफआई दर्ज की गई। लेकिन 14 माह बीत जाने के बाद भी जब लापता नेहा का कोई पता नहीं चला, तो उसके पिता राकेश जोशी करीब 24 दिनों पहले जिला कलेक्टोरेट कार्यालय में अनशन पर बैठ गए, फिर धीरे-धीरे इस मामले में तूल पकड़ता शुरू किया, और लातपा बेटी की तलाश के समर्थन में पिता के साथ जन चैतना मंच ने मोर्चा खोला, और ज्ञापन सौंपा। उसके बाद नीमच जिले के कई सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन सौंप लापता नेहा की तलाश करने की मांग की। इसी के बाद विश्व हिन्दू परिषद बंजरग दल भी मैदान में उतरा, और बीती 31 मार्च को एसपी कार्यालय का घेराव किया।

इसी दौरान विहिप की और से मनासा थाना प्रभारी और थाने में पदस्थ एसआई को निलंबित करने की मांग की गई, जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो विहिप की और से आगाजी 4 अप्रैल को संपूर्ण नीमच जिला बंद करने का आव्हान किया गया। इसी के संबंध में आज प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया गया।

Related Post