Latest News

महामाया भादवामाता में स्‍व सहायता समूह केंटिन का हुआ शुभारंभ, कलेक्टर विधायक रहे मौजूद

NEEMUCH HEADLINES April 2, 2022, 7:49 pm Technology

नीमच। चैत्र नवरात्र के पहले दिन भादवामाता में मंदिर क्षेत्र के बगीचे में कैंटीन को महिला स्व सहायता समूह को संचालन के लिए दिया गया है। नीमच विधायक दिलीप सिह परिहार, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसडीएम डॉ.ममता खेडे की उपस्थिति में महिलाओं के इस जलपान गृह का शुभारंभ किया।

इस जलपान गृह में भादवामाता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महिलाओं द्वारा बनाए गए पराठे सब्जी, पूरी-सब्जी, मक्का की रोटी, साबूदाने की खिचड़ी, छाछ,चाय, इत्यादि खाद्य पदार्थ उपलब्ध रहेंगे। स्व सहायता समूह को कैंटीन दिए जाने से यहां नित्य आने वाले हजारों श्रृद्धालुओं को सुविधा होगी और स्थानीय महिलाओं को रोजगार का अवसर भी प्राप्त होगा।

Related Post