मनासा में स्वामित्व योजना संबंधी प्रशिक्षण संपन्न

NEEMUCH HEADLINES March 31, 2022, 6:20 pm Technology

नीमच। उपखंड मनासा अंतर्गत गांव की आबादी क्षेत्र पर अधिकार अभिलेख बनाए जाने है, जिसमें व्यक्ति को आबादी क्षेत्र पर अपने स्वत्व का नक्शा, खसरा तैयार कर प्रदान किया जाएगा।

इस संबंध में कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में उपखंड मनासा स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मनासा में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर नायर ने योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की। ग्रामीण क्षेत्र में चूना मार्किंग के बाद ड्रोन फ्लाई के द्वारा अधिकार अभिलेख तैयार किए जाएंगे।

प्रशिक्षण में मनासा एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार मनासा मनोहर वर्मा, तहसीलदार रामपुरा मकवाना, एसएलआर खराड़ी, नायब तहसीलदार मुकेश निगम, श्रद्धा त्रिवेदी एवं ब्लॉक के समस्त सचिव एवं पटवारीगण उपस्थित थे।

Related Post