नीमच। नीमच जिले के ग्राम कनावटी निवासी मधु खोईवाल मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेकर सिलाई व साडी व्यवसाय कर अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर आज आत्मनिर्भर बन गई है।
मधु खोईवाल को सिलाई का कार्य पहले से ही आता था, उसने जिला अंत्यावसायी विकास निगम नीमच से मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत सिलाई कार्य के लिए ऋण आवेदन किया। उसे स्टेट बैंक कनावटी से 50 हजार रूपये का ऋण सिलाई कार्य के लिए मिला।
इस पर शासन की ओर से 15 हजार रूपये का अनुदान भी उसे मिला। इससे मधु ने अपना स्वयं का सिलाई व्यवसाय व साडी विक्रय का व्यवसाय प्रारंभ किया। अब वह प्रतिमाह 10 हजार रूपये का मुनाफा कमा रही है।
मुध अब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन गई है। इसके लिए मधु मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान का आभार व्यक्त कर रही है, कि उन्होने महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए योजनाएं प्रारंभ की है।