Latest News

विधायक कप टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट टीमों का शानदार प्रदर्शन

NEEMUCH HEADLINES March 29, 2022, 7:03 pm Technology

नीमच। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधायक कप टेनिस बाल डे- नाईट टूर्नामेंट जीरन मे प्रतिभागी टीमों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा।

28 मार्च रात्री मे खेले गये रोमांचक मुकाबलो मे टीमो द्वारा बहुत ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मोर्नींग क्लब जीरन विरूद्ध फोफलिया, मे मोर्नींग क्लब जीरन उत्तम प्रदर्शन कर विजयी रही, नीमच सिटी 11 विरूद्ध ग्राम बामनिया के मुकाबले मे नीमच सिटी 11 की टीम ने कम स्कोर करने के बावजूद अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते मैच अपने नाम किया।

तृतीय मैच नीमच 11 विरूद्ध मात्याखेड़ी के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले का निर्णय अंतिम ओवर मे हुआ जिसमे अपने नीमच 11 की टीम ने बाजी मारी एवं दिन का चैथा और अंतिम मुकाबला हरवार भूमि विरूद्ध भाटखेड़ा हैप्पी के बीच हुआ। जिसमे भाटखेड़ा हैप्पी टीम ने यह मैच जीत लिया।

Related Post