अनियमितता बरतने व परिजनों को लाभ पहुचाने पर कलेक्टर ने की ग्राम पंचायत थडोद के रोजगार सहायक की सेवाएं समाप्‍त

NEEMUCH HEADLINES March 23, 2022, 7:38 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल द्वारा सिंगोली तहसील की ग्राम पंचायत थडोद के सहायक सचिव कमलेश धाकड द्वारा ग्रामसभा की कार्यवाही विधि अनुरूप नहीं करते हुए अपने परिवार व रिश्‍तेदारों के मध्‍य प्‍लाटों का आवंटन करने पर संविदा ग्राम रोजगार सहायक कमलेश कुमार धाकड की सेवाएं तत्‍काल प्रभाव से समाप्‍त कर दी गई है।

उल्‍लेखनीय है, कि ग्राम पंचायत थडोद के ग्राम गोविंदपुरा में सरपंच सचिव एवं तहसीलदार सिंगोली द्वारा मिली भगत कर रिश्‍तेदारों एवं ग्राम के बाहर के अपात्र व्‍यक्तियों को भूखण्‍डआंवटित कर, पट्टे जारी कर दिये गये।

इस संबंध में प्राप्‍त शिकायत में शिकायतकर्ताओं द्वारा तहसीलदार सिंगोली द्वारा पारित आदेश के विरूद्ध अपील एसडीएम जावद की प्रस्‍तुत की गई थी।

एसडीएम जावद द्वारा उक्‍त प्रकरण में पारित निर्णय में ग्राम पंचायत थडोद के सहायक सचिव कमलेश धाकड के विरूद्ध कार्यवाही करने का प्रतिवेदन कलेक्‍टर को प्रस्‍तुत किया गया है।

Related Post