WhatsApp में आ रहा है मैसेंजर और इंस्टाग्राम का ये सबसे बड़ा फीचर, ऐसे कर सकेंगे उपयोग पढ़े पूरी खबर

NEEMUCH HEADLINES March 22, 2022, 8:14 pm Technology

WhatsApp में एक बड़ा फीचर आ रहा है. दरअसल काफीस समय से ये चर्चा थी कि फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम की तरह ही WhatsApp चैट्स में भी इमोजी रिएक्शन का फीचर दिया जाएगा।

WhatsApp के फीचर्स पर बारीकी से नजर रखने वाले WABetainfo ब्लॉग पर ये जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स को चैट्स में इमोजी रिएक्शन का फीचर दिया जा रहा है।

टिप्सटर के मुताबिक WhatsApp चैट्स में टोटल 6 रिएक्शन का ऑप्शन दिया जाएगा. इनमें लाइक, लव, लाफ, सर्प्राइज्ड, सैड और थैंक्स शामिल है. अगर आप इंस्टाग्राम या मैसेंजर यूज करते हैं तो आपने चैट्स रिक्शन्स देखे होंगे. यहां भी इसी तरह का फीचर दिया जाएगा।

WABetainfo के मुताबिक फिलहाल ये लिमिटेड यूजर्स को दिया जा रहा है. फिलहाल ये भी साफ नहीं है कि ये फीचर ग्रुप चैट्स के लिए होगा, इंडिविजुअल के लिए होगा या फिर दोनों के लिए ही लागू होगा। इस फीचर को बीटा टेस्टर्स फिलहाल यूज कर रहे हैं और इसे Android के WhatsApp Version 2.22.8.3 में दिया गया है. वॉट्सऐप से ही जुड़ी दूसरी खबर की बात करें तो कंपनी ने मल्टी डिवाइस फीचर जारी कर दिया है.

अब एक साथ एक से ज्यादा डिवाइस में एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को यूज किया जा सकता है. मल्टी डिवाइस फीचर के तहत अगर मोबाइल में इंटरनेट ना हो तो भी वेब ब्राउजर में वॉट्सऐप यूज किया जा सकता है.

इससे पहले तक अगर मोबाइल में इंटरनेट ना हो तो वॉट्सऐप वेब में भी वॉट्सऐप नहीं यूज किया जा सकता था।

Related Post