Latest News

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में बैंकर्स समन्‍वय समिति की बैठक सम्‍पन्‍न, मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत तीन दिन में प्रकरण स्‍वीकृत एवं वितरण करने के दिए निर्देश

NEEMUCH HEADLINES March 22, 2022, 8:06 pm Technology

नीमच। मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 31 मार्च को मुख्‍यमंत्री जी द्वारा प्रदेश स्‍तरीय कार्यक्रम आयोजित कर, हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है।

यह योजना शासन की सर्वोच्‍च प्राथमिकता वाली योजना है। मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत नीमच जिले की सभी बैंक शाखाएं कम के कम एक-एक हितग्राही का अपने स्‍तर से चयन कर उसका प्रकरण स्‍वीकृत कर उसे ऋण वितरित करें।

यह बात कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्‍तरीय बैंकर्स समन्‍वय समिति की बैठक में विभिन्‍न स्‍वरोजगार, हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत प्रकरणों की स्‍वीकृति एवं लक्ष्‍यपूर्ति की समीक्षा करते हुए कही।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एलडीएम सुरेशचंद्र यादव व अन्‍य जिला अधिकारी एवं सभी बैंकों के जिला समन्‍वयक एवं शाखा प्रबंधकगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर अग्रवाल ने निर्देश दिए कि 28 मार्च को जिला स्‍तरीय स्‍वरोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

सभी बैंक शाखाएं स्‍वरोजगार योजनाओं के तहत शाखा में लंबित प्रकरण दो दिवस में स्‍वीकृत करना सुनिश्‍चित करें, ताकि 28 मार्च को हितग्र‍ाहियों को ऋण वितरण कर लाभांवित किया जा सके। कलेक्‍टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आगामी दिनों में सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधकों से सतत सम्‍पर्क व समन्‍वय कर ऋण प्रकरणों में स्‍वीकृति और वितरण सुनिश्चित करवाये।

बैठक में पीएम स्‍वनिधि योजना, शहरी आजीविका मिशन, मुख्‍यमंत्री पथ विक्रेता योजना, महिला स्‍वसहायता समूह, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा का विस्‍तार, सहित अन्‍य योजनाओं के तहत बैंको में प्रस्‍तुत प्रकरण, स्‍वीकृत प्रकरण ऋण वितरण की प्रगति की योजना व बैंक शाखावार समीक्षा की गई। कलेक्‍टर ने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए कि सभी बैंक शाखाएं निर्धारित लक्ष्‍य के अनुसार शतप्रतिशत प्रकरणों में ऋण स्‍वीकृति एवं हितग्राहियों को राशि का वितरण सुनिश्चित करें।

Related Post