Latest News

बड़ी खबर : श्रीनगर में आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद, 24 घंटे में हुए 4 हमले

NEEMUCH HEADLINES March 22, 2022, 6:14 pm Technology

जम्मू। राजधानी शहर श्रीनगर में आतंकियों के हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है। 24 घंटों के भीतर आतंकियों ने 4 हमले किए हैं, जिनमें एक पुलिसकर्मी व एक नागरिक की मौत हो गई तथा दो नागरिक जख्मी हो गए।

दूसरी ओर शोपियां में ग्रेनेड हमले करने वाले तीन आतंकी समर्थकों को हथगोलों व अन्य हथियारों के साथ पकड़ा है।

मंगलवार दोपहर को श्रीनगर के बोलोचीपोरा इलाके में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल इमरान अहमद पर अचानक फायरिंग कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हमले के उपरांत आतंकी घटनास्थल से भाग खड़े हुए। सुरक्षाबलों और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाते हुए आतंकियों की धरपकड़ के लिए मुहिम छेड़ दी है।

हरेक नाके को सतर्क कर दिया गया है। नाकों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों की तलाशी ली जा रही है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल इमरान अहमद जो कोठीबाग स्थित एसडीपीओ कार्यालय में तैनात थे, पर अचानक फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों और पुलिस ने तुरंत घायल कांस्टेबल को सौरा स्थित एसकेआइएमएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया जहां डाक्टर उसे बचा मनींजाम, 30 पिस्ताल राउड 4 हाथगोला बरामद किए गए।

Related Post