Latest News

राजा टोडरमल जयंती पर पोरवाल समाज ने भव्यता से निकाला चल समारोह

NEEMUCH HEADLINES March 20, 2022, 8:04 pm Technology

नीमच। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पोरवाल समाज समिति नीमच द्वारा राजा टोडरमल जी की जयंती के उपलक्ष्य पर भव्य चल समारोह निकाला गया।

चल समारोह के पूर्व सभी समाजजनो द्वारा टोडरमल चौराहे पर पूजा अर्चना की गई उसके बाद बैंड बाजों ढोल ढमाके के साथ चल समारोह नीमच शहर के प्रमुख मार्ग एलआईसी चौराहा, लायन डेन, अग्रवाल भवन होता हुआ रोटरी क्लब पहुचा जहा चल समारोह का समापन किया गया इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब में विभिन्न आयोजन भी किये गए।

उक्त आयोजन के संदर्भ में पोरवाल महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने बताया कि आज पोरवाल समाज के आराध्य राजा टोडरमल जी की 421 वीं जयंती पर राजा टोडरमल चौराहा स्थित प्रतिमा पर महा आरती कर चल समारोह निकाला गया है जो नीमच शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ रोटरी क्लब भवन पहुंचा जहां विभिन्न आयोजनों के साथ पोरवाल दर्पण पत्रिका का विमोचन साथ ही अतिथियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।

इस दौरान अखिल भारतीय पोरवाल महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल, नीमच पूर्व महासभा अध्यक्ष बंसी धनोतिया, जिलाध्यक्ष गोविंद पोरवाल, पोरवाल महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता चौधरी सहित समाज के महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।

Related Post