Latest News

दिल्ली में गर्मी बरसाएगी कहर तो देश के इन राज्यों में होगी बारिश,जानिये मौसम के बदलाव का हाल

NEEMUCH HEADLINES March 18, 2022, 9:24 am Technology

मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है. आज का मिनिमम टेम्प्रेचर 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर 40 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.

मौसम विभाग के मुताबिक, चंडीगढ़ में आज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान में तेज धूप खिली रहेगी. इसके अलावा, देहरादून में भी लगातार पारा बढ़ रहा है. यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

वहीं, जम्मू की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा, लखनऊ में भी आज बहुत गर्मी पड़ेगी. यहां का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दोपहर के समय तेज धूप खिलेगी.

बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां भी आज न्यूनतम तापमान बढ़ने जा रहा है। पटना का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. अधिकतम तापमान की बात करें तो यह 37 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है।

इन राज्यों में आज बारिश के आसार :-

रोजाना की तरह आज भी देश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. Skymetweather की मानें तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज बारिश होगी. केरल के कुछ हिस्सों में भी आज हल्की बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीट वेव जारी रहने की संभावना है. साथ ही, राजस्थान में लू भी चलने के आसार हैं।

Related Post