Latest News

कलेक्‍टर अग्रवाल ने की जनसुनवाई आज 63 लोगों से रूबरू होकर सुनी समस्‍याएं

NEEMUCH HEADLINES March 15, 2022, 5:03 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 63 लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में पलासिया के गणेश भील ने कृषि भूमि पर जबरन कब्‍जा कर हथियाने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, नीमच सिटी के शराफत ने चारभुजा मंदिर नीमच सिटी की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर, अतिक्रमण की भूमि का कब्‍जा वापस दिलाने, धनेरिया रोड बघाना की रानी चण्‍डालिया ने जनसेवक की सेवाकाल में मृत्‍यु हो जाने पर अनुकम्‍पा नियुक्ति दिलाने, अम्‍बेडकर कॉलोनी के दिनेश मालवीय ने अपने मकान के सामने जबरन कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, गुरूतलाई मोरवन की मथरीबाई ने पंचायत द्वारा संबल योजना का लाभ नही दिलाने, जवाहर नगर विस्‍तार की सरिता राठौड ने डायवर्सन के लिए जमा 9 हजार रूपये का रिफंड दिलाने, अम्‍बेडकर कॉलोनी के दिनेश बंशीलाल ने मकान की जमीन का पट्टा दिलाने, बंगला नम्‍बर 60 के मोहम्‍मद अकरम ने पुत्री मुस्‍कान के उपचार के लिए आर्थिक सहायता दिलाने, हम्‍माल मोहल्‍ला बघाना के आसीफ हुसैन ने मजदूरी की राशि दिलाने, केलूखेडा के घनश्‍याम खारोल ने बीपीएल सूची में नाम जोडने एवं रायसिहपुरा के बापूसिह ने जमीन पर से अवैध कब्‍जा हटवाने, संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह सोनियाना की शीलादेवी, धानमंडी जीरन के पवन कुमार, महागढ के शम्‍भूलाल पाटीदार , सरवानिया बोर के श्‍यामलाल गायरी, कनावटी की गुड्डी बाई नायक, अरनिया मानगीर के कमल नायक, गरवाडा कंजार्डा की कमलाबाई, रेवली देवली के शांतिलाल नागदा, चेनपुरा की लीलाबाई, डुंगलावदा के सुरेश बैरवा एवं भंवरासा के रणजीत सिह ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्‍तुत किए।

संबंधित अधिकारियों को त्‍वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Related Post